शिमला: प्रदेश की सीमाएं खुलने से राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है. रोजाना हजारों पर्यटक बाहरी राज्यों से शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में घूमने के लिए आ रहे हैं. शिमला में 40 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. वहीं, एचपीटीडीसी भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल्स में विशेष ऑफर दे रहा है.
एचपीटीडीसी के होटलों में पर्यटकों को 40 फीसदी छूट दी जा रही है. यही वजह है कि इन होटलों में ज्यादा संख्या में पर्यटक रुक रहे हैं. कोविड 19 के चलते लॉकडाउन के दौरान एचपीटीडीसी के होटलों को पेड क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन अब इन होटलों से क्वारंटाइन सेंटर हटा कर इन्हें पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.
अभी कोविड का संकट टला नहीं है. ऐसे में पर्यटन निगम के होटलों में आने वाले पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किये गए हैं. गेट पर ही थर्मल स्कैंनिंग से लेकर उनके सामान की सेनिटाइजेशन की जा रही है. होटल में चेक इन और चेक आउट की प्रक्रिया डिजिट क्यू आर कोड के माध्यम से की जा रही है. क्यू आर कोड को स्कैंनिग कर ऑनलाइन ही गेस्ट फॉर्म भरे जा रहे है.
पूरी प्रणाली को टेक्नोलॉजी का सहारा ले कर आसान बनाया गया है. होटल के कमरे से रूम सर्विस के लिए मेन्यु भी क्यू आर कोड के जरिये ही मिल रहा है. यही सुविधा रेस्टोरेंट में भी पर्यटन निगम की ओर से दी जा रही है. होटल स्टॉफ को भी कोविड 19 को देखते हुए विशेष ट्रेनिंग सर्विस के लिए दी गई है. इसके अलावा होटल के स्टाफ को भी हफ्ते में दो बार ब्रीफिंग देने के साथ कोविड नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है.
इसके साथ ही होटल में आने वाले लोगों को सर्विस देने के बारे में भी ट्रेंनिंग दी जा रही है. किचन में भी स्टॉफ को कम करने के साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इंस्ट्रक्शन भी किचन में जगह-जगह लगाई गई है. हर एक विंग में कहीं एक ही कर्मचारी को रखा गया है तो कहीं दो या तीन कर्मचारी काम कर रहे है.
सभी कर्मचारियों को ग्लब्ज, फेस शील्ड और मास्क मुहैया करवाए गए है. होटल में रुकने वाले पर्यटकों का रिकॉर्ड भी दर्ज किया जा रहा है. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री के साथ ही उनके कॉन्टेक्ट सब का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. यह रिकॉर्ड जिला प्रशासन को भेजने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी भेजा जा रहा हैं.
होटल हॉलीडे होम के जनरल मैनेजर नंद लाल शर्मा ने कहा कि सरकार के प्रदेश की सीमाएं खोलने के बाद से ही काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे है. वीकेंड पर होटलों में काफी ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे है. इसी को देखते हुए और कोविड 19 से हुए घाटे से उबरने के लिए पर्यटन निगम की ओर से 40 फीसदी छूट पर्यटकों को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि होटल में आने वाले सभी पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही कोविड 19 से सुरक्षित रखने के लिए भी सभी तरह के प्रबंध किए गए है.
बता दें कि प्रदेश में पिछले हफ्ते करीब 60 हजार पर्यटक आए हैं. वहीं, कोविड 19 का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में होटल में रुकने वाले पर्यटकों के अलावा स्टॉफ में से किसी के कोरोना पॉजिटिव आने पर इसके लिए इंटरनल कमेटी बनाई गई है, जो इस तरह के मामलों को देखती है. कोरोना का मामला आने पर उस व्यक्ति को आइसोलेट करने के लिए अलग कमरे का प्रावधान भी किया गया है. साथ ही इस तरह का मामला आने पर स्वास्थय विभाग को भी इसकी सूचना तुरंत दी जाती है.
ये भी पढ़ें: केलांग में रात्रि विश्राम कर सकते हैं PM, मुख्यमंत्री ने लाहौल में लिया तैयारियों का जायजा