शिमला: स्कूल लेक्चरर क्लास थ्री पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया अब ऑनलाइन की जाएगी. कोविड-19 के मद्देनजर डिजिटल माध्यम से इंटरव्यू करने का फैसला हिमाचल पब्लिक सर्विस कमिशन ने लिया है.
मूल्यांकन प्रक्रिया ऑनलाइन
आयोग अब तृतीय श्रेणी के पदों के लिए जारी 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया ऑनलाइन करेगा. इससे पहले लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक रूप से आयोग के परिसर में बुलाकर मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की जाती थी, लेकिन अब ओटीआर पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने के लिए एक लिंक दिया जाएगा.
पोर्टल सक्रिय होने पर किया जाएगा सूचित
जिन चयनित उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने के लिए स्क्रीन किया गया है, उन्हें डाक के साथ पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर पर दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए पोर्टल सक्रिय होने के बारे में सूचित किया जाएगा.
ओटीआर पोर्टल पर उपलब्ध होगा लिंक
उम्मीदवारों को पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने के लिए उचित समय दिया जाएगा. अपलोड लिंक मौजूदा ओटीआर पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका उपयोग उम्मीदवारों की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किया गया था.
आयोग का हेल्प डेस्क करेगा सहायता
इसके बाद उम्मीदवार अपने मौजूदा क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करने में सक्षम होंगे. कोई समस्या आने पर आयोग के हेल्प डेस्क से सहायता दी जाएगी.
दस्तावेजों का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन
लेक्चरर स्कूल न्यू के इतिहास, राजनीति शास्त्र और हिंदी के मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इन भर्तियों की स्क्रीनिंग परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अब अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में शनिवार को कोरोना के 2 हजार 341 नए मामले आए सामने, 55 ने तोड़ा दम