शिमला: सेब हिमाचल की पहचान है और हिमाचल के सेब का स्वाद देश के सभी महानगरों तक पहुंचता है. हिमाचली सेब फाइव स्टार होटलों की फ्रूट बास्केट में सजता है. इसी कड़ी में अब एक और अध्याय जु़ड़ रहा है. हिमाचल के सेब से विभिन्न उत्पाद तैयार करने वाली सरकारी एजेंसी एचपीएमसी यानी हिमाचल प्रदेश हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कॉर्पोरेशन अब दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर आउटलेट खोलेगा. वहां लोग एचपीएमसी द्वारा तैयार सेब के जूस, जैम व एप्पल विनेगर (सिरका) जैसे उत्पाद खरीद सकेंगे. (HPMC outlets in Delhi)
85 आउटलेट्स पर मिलेंगे एचपीएमसी के उत्पाद: राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर HPMC के उत्पाद मिलने लगेंगे. एचीपीएमसी की योजना दिल्ली के 100 मेट्रो स्टेशन पर अपने आउटलेट खोलने की है. इसके लिए एचपीएमसी ने प्रक्रिया शुरू कर डीएमआरसी से अनुमति भी मांगी थी, फिलहाल 85 लोकेशन का चयन किया गया है. बाकी 15 लोकेशन पर भी अलग से अनुमति ली जाएगी. इन आउटलेट्स पर जूस, जैम, स्क्वैश, एपल साइडर विनेगर एचपीएमसी बेचेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एचपीएमसी को 85 लोकेशन पर अपने आउटलेट लगाने की अनुमति दे दी है. इसके लिए डीएमआरसी की ओर से एचपीएमसी को लेटर ऑफ अवॉर्ड भी जारी कर दिया गया है. (HPMC outlets to open at metro stations in Delhi)
एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश मोक्टा ने बताया कि HPMC के उत्पाद दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए डीएमआरसी ने मंजूरी दे दी है. यह काम एक निजी एजेंसी को दिया जाना है, इसकी मंजूरी एचपीएमसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और सरकार से ली जानी है. चुनाव आचार संहिता हटने के बाद इस सारी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. इससे एचपीएमसी की आय बढ़ेगी.
निजी एजेंसी के माध्यम से खोले जाएंगे आउटलेट्स: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एचपीएमसी के आउटलेट्स निजी एजेंसी के माध्यम से खोले जाएंगे. यानी निजी एजेंसी एचपीएमसी के उत्पाद इन आउटलेटस पर बेचेगी. इसके लिए एचपीएमसी ने एजेंसी का चयन कर लिया है. एजेंसी के चयन के लिए सरकारी उपक्रम ने टेंडर किए थे जिनमें दो बार एक ही फर्म इस काम के लिए आगे आई है. ऐसे में इसके लिए सरकार से अनुमति ली गई है. माना जा रहा है कि प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता हटने और राज्य सरकार की अनुमति मिलने पर डीएमआरसी को लेटर ऑफ ऐक्सेप्टेंस जारी किया जाएगा. इसके बाद ही दिल्ली मेट्रो पर ये आउटलेट खुलने शुरू हो जाएंगे. इन आउटलेट्स का किराया एजेंसी देगी. एग्रीमेंट के मुताबिक आउटलेट चलाने वाली एजेंसी 5 फीसदी रॉयल्टी एचपीएमसी को देगी. एचपीएमसी इस एजेंसी को जूस, जैम, स्क्वैश जैसे उत्पाद रिटेल भाव पर उपलब्ध कराएगा. इस तरह उत्पाद बिकने से सरकारी उपक्रम की आय भी बढ़ेगी. (model code of conduct in himachal)
HPMC प्लांट्स में तैयार किए जा रहे हैं उत्पाद: हिमाचल का यह सरकारी उपक्रम जूस, जैम, स्क्वैश, एप्पल साइडर विनेगर इत्यादि परवाणू और जरोल के प्रोसेसिंग प्लांट पर तैयार कर रहा है. मौजूदा समय में एचपीएमसी 1000 से 1100 मीट्रिक टन कंसंट्रेट तैयार कर रहा है. अगले सीजन से शिमला के पराला में शुरू होने वाले बड़े प्रोसेसिंग प्लांट में भी ये उत्पाद बनने लगेंगे. इसके बाद एचपीएमसी 1700 से 1800 मीट्रिक टन कंसंट्रेट तैयार होने लगेगा. (HPMC Apple Juice)
देश के अन्य राज्यों में भी हैं एचपीएमसी के आउटलेट्स: एचपीएमसी मुख्य रूप से हिमाचल में पैदा होने वाले सेब व अन्य फलों का जूस, जैम, पल्प आदि निकालने और उन्हें बेचने का काम करता है. एचपीएमसी के बिक्री केंद्र हिमाचल प्रदेश के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी हैंं. एचपीएमसी अपने कोल्ड स्टोर हिमाचल और बाहर दिल्ली, मुंबई व चेन्नई में भी हैं. इसके अलावा एचपीएमसी के सेब के ग्रेडिंग व पैकिंग संयंत्र स्टोर हिमाचल के जरोल, टिक्कर, ओडी, गुम्मा व पतलीकूहल में स्थापित किए गए हैं.
1974 हुई थी एचपीएमसी की स्थापना: हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 1974 में बागवानों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए एचपीएमसी की स्थापना की थी, शुरूआत में इसके लिए 7 करोड़ रुपए का लोन भी जारी किया था. 1987-88 से एचपीएमसी लगातार घाटे में रही. प्रदेश की सरकारों ने भी घाटे से उबारने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए. वर्ष 2012 से प्रदेश सरकार ने भी एचपीएमसी को लोन देना बंद कर दिया. एचपीएमसी में 373 कर्मचारियों को घाटे की अवधि के दौरान कभी भी समय पर वेतन नहीं मिला था, लेकिन अब यह मुनाफे में चल रहा है. दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर आउटलेट खुलने से एचपीएमसी आय बढ़ेगी. (Outlets at Delhi Metro Station)
ये भी पढ़ें: डबल इंजन सरकार में भी हल नहीं हो पाया सेब आयात का मसला, संकट में हिमाचल की सेब आर्थिकी