शिमला: देश के टॉप 100 दमदार नेताओं की सूची में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शामिल हो गए है. एक संस्था द्वारा जारी सूची में सुखविंदर सिंह सुक्खू 79वें नंबर पर हैं. सौ दमदार नेताओं में शामिल होने पर सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया. उन्होंने कहा कि सौ दिन के कार्यकाल में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना हिमाचल के लिए गौरव की बात है. जिस तरह से मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कड़े फैसले लिए उसको देखते हुए उन्हें ये उपलब्धि मिली है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हिमाचल बजट में प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने का फैसला लिया. जिसके तहत प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने का फैसला लिया है और दस साल का रोडमैप तैयार किया है. साथ ही सरकार को चलाने के लिए जिस तरह से कड़े फैसले ले रहे हैं, उसको देखते हुए उन्हें देश के सौ प्रभावशाली नेताओं की सूची में शामिल किया गया है और ये सीएम सुक्खू के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है.
नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी सोच और सबको साथ लेकर चलने की महारत के बलबूते प्रदेश को नई उंचाईयों तक ले जाएंगे. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने देश में भारत और जोड़ों यात्रा निकाली उससे भाजपा पूरी तरह से बौखला गई. जिसके चलते षड्यंत्र के तहत भाजपा कि केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता रद्द करवाई गई है. राहुल गांधी लगातार अडानी समूह को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन भाजपा उसका कोई जवाब नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ आज पूरा देश खड़ा है और आने वाले चुनावों में देश की जनता उन्हें जवाब देगी. शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चुनाव को लेकर रोस्टर जारी कर दिया गया है. उन्होंने भाजपा पर नगर निगम चुनावों से भागने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह चुनाव काफी पहले हो जाने चाहिए थे, लेकिन भाजपा ने जानबूझकर इन चुनावों को हटाने की कोशिश की गई और अभी भी चुनाव ना हो ऐसी परिस्थितियां खड़ी की जा रही है. कांग्रेस नगर निगम चुनाव करवाना चाहती है, लेकिन अब फिर से भाजपा के पार्षद कोर्ट में जाकर इन चुनावों को टालने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार ने 1500 रुपए की गारंटी नहीं की पूरी, पहले से पेंशन ले रही महिलाओं की राशि 1500 रुपए की