शिमला: नमस्ते कर अभिभावदन करना भारत की संस्कृति का एक विभिन्न अंग है. भले ही आज के दौर में हम अपनी इस संस्कृति को भुलाते जा रहे हैं, लेकिन कोविड-19 के इस मुश्किल समय में लोगों ने इस परंपरा को अपनाया है. विदेश में रहने वाले लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए इसी संस्कृति की मदद ले रहे हैं.
भारत की अभिवादन की इस संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नमस्ते भारत अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान की शुरुआत शिक्षा मंत्री ने की. प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है.
देश के सभी राज्यों को प्रेरणा देने का कार्य इस अभियान की शुरुआत करने से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से की गई है. नमस्ते करके अभिवादन करना भारत की अभिन्न संस्कृति का हिस्सा है. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. शारीरिक दूरी बनाने के साथ-साथ हम अपनी प्राचीन संस्कृति को बनाए रखने में सक्षम हो उसके लिए नमस्ते भारत कार्यक्रम की शुरुआत करना शिक्षा विभाग का एक बड़ा कदम है.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान को हर पाठशाला और शिक्षा के क्षेत्र में चलाया जाना चाहिए. उन्होंने इस अभियान का विचार व्यक्त करने के लिए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी और उनकी पूरी टीम को हुए बधाई दी.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बोर्ड के अधिकारियों का आभार व्यक्त कर इस अभियान के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी. इस अभियान के बारे में जागरूकता लाने के लिए पोस्टर बनाए गए हैं. जिसमें दर्शाया गया है कि हाथ मिलाने के प्रचलन को छोड़कर नमस्ते कर सबका अभिवादन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ की मांग, फिजिकल एजुकेशन के पेपर का हो मूल्यांकन