शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किए गए बजट पर हुई चर्चा के बाद वीरवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पर जवाब देने लगे और महिलाओं को 1500 रुपये देने की बात कही. इस पर विपक्ष भड़क गया और हंगामा शुरू कर दिया और विपक्ष ने कांग्रेस सरकार द्वारा महिलाओं का अपमान करने और झूठ बोलने के आरोप लगाए. विपक्ष के नेता काफी देर तक सदन में नारेबाजी करते रहे और सदन से वॉकआउट कर बाहर आकर नारेबाजी की. विपक्ष ने कांग्रेस सरकार से प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगने की मांग की.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट प्रस्तुत किया और विपक्ष ने बजट की चर्चा में भी हिस्सा लिया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अब बार-बार यह बोल रहे हैं कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें यह उस समय सोचना था जब उन्होंने चुनावों के समय पर प्रदेश की जनता के साथ वादे किए और गारंटियां दी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में झूठ बोलने की सारी हदें पार कर दी हैं. चुनावों के समय कांग्रेस ने प्रदेश की 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 देने की बात कही थी, लेकिन अब यह सरकार केवल दो लाख 31 हजार महिलाओं को 1500 रुपये देने की बात कर रहे हैं और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी गारंटी पूरी कर ली है, जबकि इन महिलाओं को पहले ही एक हजार रुपये की पेंशन दी जा रही है और उसी में 500 जोड़कर 1500 रुपये की गारंटी पूरी करने की बात मुख्यमंत्री कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश की महिलाओं को गुमराह करने का काम कर रही है और उनका अपमानित किया जा रहा है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए कांग्रेस महिलाओं से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन के अंदर झूठ पर झूठ बोलते बोल रहे हैं. जिसको देखते हुए सदन से वॉकआउट किया गया है.