शिमला: प्रदेश में होटल खुलने को लेकर अभी इंतजार करना होगा. होटलियर्स ने प्रदेश भर में सितंबर महीने तक अपने होटल बंद रखने का फैसला किया है. इस तय वक्त तक सभी होटल कारोबारी अपने होटल दोबारा से खोलने के इंतजाम करेंगे. इसी बीच कोविड-19 को लेकर स्टाफ की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी.
भले ही सरकार की ओर से प्रदेश में होटल खोलने को लेकर अनुमति दे दी गई है और इसे लेकर एसओपी भी जारी कर दी गई है, लेकिन अनुमति मिलने के बाद भी होटलियर्स अपने फैसले पर टिके हुए हैं और उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वह अपने होटल नहीं खोलेंगे.
पर्यटन विभाग की ओर से होटलियर्स को एसओपी जारी की गई है. तय नियमों के तहत अपने होटल को खोलने की तैयारी सभी होटल मालिक सितंबर महीने तक पूरी करेंगे. इसके बाद प्रदेश में होटल खोले जाएंगे.
एक सप्ताह बाद शेड्यूल की जाएगी ट्रेनिंग
फोरम की ओर से होटल स्टाफ के लिए एक हफ्ते के बाद ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा. ट्रेनिंग में सर्विस करते समय और हाउस कीपिंग करते समय कर्मचारियों की ओर से क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए इसे लेकर ट्रेनिंग करवाई जाएगी.
ऑल हिमाचल हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म फोरम के राज्य संयोजक मोहेंद्र सेठ ने कहा कि प्रदेशभर के सभी होटलियर्स ने मिलकर निर्णय लिया है कि वह सितंबर महीने तक अपने होटल बंद रखेंगे. उन्होंने कहा कि समर सीजन बीत चुका है. वहीं, बाहरी राज्यों से पर्यटकों को भी अभी प्रदेश में आने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में अगर होटल खोले भी जाते हैं तो ठहरने के लिए कोई गेस्ट नहीं मिलेंगे.
मोहेंद्र सेठ ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि जून और जुलाई महीने में कोविड 19 के मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. इसके मद्देनजर होटल कारोबारियों ने आम जनता, अपनी सुरक्षा और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए यह अहम फैसला किया है.
मोहेंद्र सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के होटलियर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात करके लिया गया है. उन्होंने बताया कि फोरम ने प्रदेश में जो होटल हॉस्पिटल के पास हैं, उन्हें खोलने को लेकर छूट दी है. जिससे प्रदेश के विभिन्न कोनों से इलाज के लिए अस्पताल आने वाले लोगों को होटल में रुकने की राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर के 2 रिटायर्ड शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, 42 डिग्री तापमान में उगा डाला सेब