शिमला: चुनावी डयूटी करने वाले कर्मचारियों को वेतन के अलावा अलग से मानदेय देने का प्रावधान है. हिमाचल में भी यह मानदेय कर्मचारियों को मिलता रहा है. लेकिन मिलने में कई-कई माह गुजर जाते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार हिमाचल में चुनावी डयूटी में लगे कर्मचारियों को मतगणना खत्म होने के बाद ही मानदेय मिल जाएगा. निवार्चन विभाग ने इस बारे में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.(Himachal election 2022).
हिमाचल में चुनावी डयूटी में लगे कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. इन कर्मचारियों को अपना मानदेय लेने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. राज्य निर्वाचन विभाग ने वोटों की गणना होने के बाद ही इन सभी कर्मियों को मानदेय जारी करने की व्यवस्था सुनिश्चित की है. प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव निपटते ही कर्मचारियों को मानदेय की राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस बारे में संबंधित जिलाधीशों को आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों में साफ कहा गया है कि मतगणना होते ही सभी कर्मियों की सैलरी जारी करदी जानी चाहिए.
इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी बेसिक सैलरी: चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक चुनावी डयूटी में लगे अधिकारियों को बेसिक सैलरी मिलेगी. इनमें डयूटी देने वाले सभी डिविजनल कमिश्नरों को एक महीने की बेसिक सैलरी उनके मानदेय के रूप में दी जाएगी. सभी जिला चुनाव अधिकारी, रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक ग्रेड दो, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, क्लर्क, दफ्तरी, चतुर्थ श्रेणी व चौकीदारों को भी एक महीने की बेसिक सैलरी मिलेगी.
वहीं फील्ड कार्यालयों में तैनात दैनिक वेतनभोगियों को 5,500 रुपए का मनादेय मिलेगा. कंप्यूटर स्टाफ में प्रोग्रामर को 15 हजार रूपए, सहायक प्रोग्रामर को 11 हजार रूपए, कंप्यूटर ऑपरेटर को 9 हजार, डाटा एंट्री ऑपरेटर को 7 हजार रुपए, सफाई कर्मचारी को 5 हजार रुपए और किसी दूसरे विभाग से काउंटिंग के लिए कर्मचारी को 7 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा.(Employees Posted On Election Duty in Himachal).
चुनावी डयूटी में 59 हजार से ज्यादा कर्मचारी: हिमाचल में इस बार 59,728 अधिकारी और कर्मचारी चुनावी डयूटी में लगाए गए हैं. इसमें विभिन्न स्तर के अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस जवान शामिल हैं. इससे पहले चुनावी डयूटी के लिए मिलने वाला मानदेय समय पर नहीं मिल पाता था. कई माह इसके लिए इंतजार करना पड़ता था. कर्मचारियों को इसको लेकर शिकायतें भी रहती थीं. लेकिन अबकी बार सरकार ने की ओर चुनाव खर्च के लिए तैयार बजट में वेतन का प्रावधान रखा गया है. वित्त विभाग ने जिलों को यह बजट जारी भी किया है. हिमाचल में मतदान हो चुका है और मतगणना भी 8 दिसंबर को पूरी हो जाएगी. इस तरह डयूटी खत्म होते ही इन कर्मचारियों को मानदेय जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: HP Election Result 2022: बैलेट के बाद होगी EVM वोटों की गणना, 14 टेबलों पर होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला