ETV Bharat / state

9 मई से कालका-शिमला ट्रैक पर चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, पर्यटन को लगेंगे पंख - kalka shimla track

शिमला में विश्व धरोहर ट्रैक पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटक टॉय ट्रेन में सफर का आनंद लेते हुए शिमला पहुंचते हैं.

हॉलीडे स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 8, 2019, 3:16 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में समर सीजन में पर्यटकों की तादाद को देखते हुए विश्व धरोहर ट्रैक पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेन 9 मई से 15 जुलाई तक पर्यटकों की सुविधा के लिए ट्रैक पर चलाई जाएगी.

गौरतलब है कि विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक का सफर करना पर्यटकों की पहली पसंद है. कालका-शिमला रेल ट्रैक का सफर बेहद ही रोमांचकारी सफर है. सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटक टॉय ट्रेन में सफर का आनंद लेते हुए शिमला पहुंचते हैं. इस हैरीटेज सफर के घुमावदार रास्ते में ट्रेन 102 सुरंगो में से हो कर गुजरती हुई ऊंची-ऊंची पहाड़ियों का रोमांच देते हुए शिमला में प्रवेश करवाती है. हर कोई इस सुहाने सफर का आनंद लेना चाहता है.

holiday special train will started in kalka shimla track
विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक

बता दें कि सीजन में इस बार एक हॉलीडे स्पेशल गाड़ी ट्रैक पर पर्यटकों के रश को देखते हुए चलाई जा रही है. गुरूवार को ट्रैक पर 52443/52444 गाड़ी हॉलीडे स्पेशल के तौर पर चलाई जाएगी. ये गाड़ी टोटल सात कोचेस के साथ चलाई जाएगी, जो कालका से दोपहर 1.05 मिनट पर चलेगी और शाम 7.30 मिनट पर शिमला पहुंचेगी. शिमला रेलवे स्टेशन से सुबह ये गाड़ी 9.40 मिनट पर निकलेगी और दोपहर 3.50 मिनट पर कालका पहुंचेगी.

holiday special train will started in kalka shimla track
हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

इस बार समर सीजन के लिए कालका शिमला ट्रैक पर पहले ही 27 अप्रैल से दो मोटर रेल कार गाड़िया चलाई गई हैं. अब यह एक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन भी ट्रैक पर चलाई जा रही है. सीजन में ट्रैक पर चल रही सभी गाड़ियां फुल आ रही हैं, जिसकी वजह से अब अतिरिक्त गाड़ियां भी ट्रैक पर चलाई जा रही हैं.

शिमला: राजधानी शिमला में समर सीजन में पर्यटकों की तादाद को देखते हुए विश्व धरोहर ट्रैक पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेन 9 मई से 15 जुलाई तक पर्यटकों की सुविधा के लिए ट्रैक पर चलाई जाएगी.

गौरतलब है कि विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक का सफर करना पर्यटकों की पहली पसंद है. कालका-शिमला रेल ट्रैक का सफर बेहद ही रोमांचकारी सफर है. सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटक टॉय ट्रेन में सफर का आनंद लेते हुए शिमला पहुंचते हैं. इस हैरीटेज सफर के घुमावदार रास्ते में ट्रेन 102 सुरंगो में से हो कर गुजरती हुई ऊंची-ऊंची पहाड़ियों का रोमांच देते हुए शिमला में प्रवेश करवाती है. हर कोई इस सुहाने सफर का आनंद लेना चाहता है.

holiday special train will started in kalka shimla track
विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक

बता दें कि सीजन में इस बार एक हॉलीडे स्पेशल गाड़ी ट्रैक पर पर्यटकों के रश को देखते हुए चलाई जा रही है. गुरूवार को ट्रैक पर 52443/52444 गाड़ी हॉलीडे स्पेशल के तौर पर चलाई जाएगी. ये गाड़ी टोटल सात कोचेस के साथ चलाई जाएगी, जो कालका से दोपहर 1.05 मिनट पर चलेगी और शाम 7.30 मिनट पर शिमला पहुंचेगी. शिमला रेलवे स्टेशन से सुबह ये गाड़ी 9.40 मिनट पर निकलेगी और दोपहर 3.50 मिनट पर कालका पहुंचेगी.

holiday special train will started in kalka shimla track
हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

इस बार समर सीजन के लिए कालका शिमला ट्रैक पर पहले ही 27 अप्रैल से दो मोटर रेल कार गाड़िया चलाई गई हैं. अब यह एक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन भी ट्रैक पर चलाई जा रही है. सीजन में ट्रैक पर चल रही सभी गाड़ियां फुल आ रही हैं, जिसकी वजह से अब अतिरिक्त गाड़ियां भी ट्रैक पर चलाई जा रही हैं.

Intro:राजधानी शिमला में समर सीजन में पर्यटकों की तादाद को देखते हुए विश्वधरोहर ट्रैक पर होलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 9 मई से 15 जुलाई तक यह यह ट्रेन पर्यटकों की सुविधा के लिए ट्रैक पर चलाई जा रही है। सीजन में इस बार एक होलीडे स्पेशल गाड़ी ट्रैक पर पर्यटकों के रश को देखते हुए चलाई गई है,ताकि इस ऐतिहासिक ट्रैक का सफर कर शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक का सफर करना पर्यटकों की पहली पसंद है। सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटक टॉय ट्रेन में सफर का आनंद लेते हुए शिमला पहुंचते है।


Body:ट्रैक पर कल से 52443/52444 गाड़ी होलीडे स्पेशल के तौर पर चलाई जाएगी। यह गाड़ी टोटल 7 कोचेस के साथ चलाई जाएगी जो कालका से दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर चलेगी ओर शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। शिमला रेलवे स्टेशन से सुबह यह गाड़ी 9 बजकर 40 मिनट निकलेगी ओर दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर कालका पहुंचेगी। बता दे कि इस बार समर सीजन के लिए कालका शिमला ट्रैक पर पहले ही 27 अप्रैल से दो मोटर रेल कार गाड़िया चलाई गई है और अब यह एक होलीडे स्पेशल ट्रेन भी ट्रैक पर चलाई जा रही है। सीजन में ट्रैक पर चल रही सभी गाड़ियां फूल आ रही है जिसकी वजह से अब अतिरिक्त गाड़ियां भी ट्रैक पर चलाई जा रही है।


Conclusion:शिमला में पर्यटक परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। अधिकतर पर्यटक इस दौरान कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक के सफर को काफी अधिक तव्वजो देते है। इस ट्रैक पर टॉय ट्रेन में सफर कर शिमला की वादियों को निहारना पर्यटकों को काफी भाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों की सुविधा के लिए हॉलीडे स्पेशल ट्रेन रेलवे प्रबंधन चलाता है। कालका-शिमला रेल ट्रैक का सफर बेहद ही रोमांचकारी सफर है। इस हैरीटेज सफर के घुमावदार रास्ते में ट्रेन 102 सुरंगो में से हो कर गुजरती हुई ऊंची-ऊंची पहाड़ियों का रोमांच देते हुए शिमला में प्रवेश करवाती है। हर कोई इस सुहाने सफर का आनंद लेना चाहता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.