शिमला: राजधानी शिमला में समर सीजन में पर्यटकों की तादाद को देखते हुए विश्व धरोहर ट्रैक पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेन 9 मई से 15 जुलाई तक पर्यटकों की सुविधा के लिए ट्रैक पर चलाई जाएगी.
गौरतलब है कि विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक का सफर करना पर्यटकों की पहली पसंद है. कालका-शिमला रेल ट्रैक का सफर बेहद ही रोमांचकारी सफर है. सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटक टॉय ट्रेन में सफर का आनंद लेते हुए शिमला पहुंचते हैं. इस हैरीटेज सफर के घुमावदार रास्ते में ट्रेन 102 सुरंगो में से हो कर गुजरती हुई ऊंची-ऊंची पहाड़ियों का रोमांच देते हुए शिमला में प्रवेश करवाती है. हर कोई इस सुहाने सफर का आनंद लेना चाहता है.
बता दें कि सीजन में इस बार एक हॉलीडे स्पेशल गाड़ी ट्रैक पर पर्यटकों के रश को देखते हुए चलाई जा रही है. गुरूवार को ट्रैक पर 52443/52444 गाड़ी हॉलीडे स्पेशल के तौर पर चलाई जाएगी. ये गाड़ी टोटल सात कोचेस के साथ चलाई जाएगी, जो कालका से दोपहर 1.05 मिनट पर चलेगी और शाम 7.30 मिनट पर शिमला पहुंचेगी. शिमला रेलवे स्टेशन से सुबह ये गाड़ी 9.40 मिनट पर निकलेगी और दोपहर 3.50 मिनट पर कालका पहुंचेगी.
इस बार समर सीजन के लिए कालका शिमला ट्रैक पर पहले ही 27 अप्रैल से दो मोटर रेल कार गाड़िया चलाई गई हैं. अब यह एक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन भी ट्रैक पर चलाई जा रही है. सीजन में ट्रैक पर चल रही सभी गाड़ियां फुल आ रही हैं, जिसकी वजह से अब अतिरिक्त गाड़ियां भी ट्रैक पर चलाई जा रही हैं.