शिमला: पूरा देश आज होली का त्योहार मना रहा है. हिमाचल में भी कई जगहों पर लोगों ने इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया. हालांकि कोरोना वायरस के डर और सुबह-सुबह चंबा में हुए सड़क हादसे की वजह से होली के त्योहार का रंग फीका हो गया.
प्रदेश के कई हिस्सों में होली उत्सव मनाया तो गया, लेकिन कोरोना वायरस के डर से लोगों में वैसा उत्साह देखने को नहीं मिला. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओकओवर में कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के साथ होली का पर्व मनाया.
सीएम आवास ओकओवर में होली का जश्न रखा गया था, लेकिन चंबा में हुए बस हादसे की वजह से सीएम ने साधारण होली मनाई. सीएम जयराम ने उनके आवास पर होली मनाने पहुंचे मंत्रियों, विधायकों और आम जनता के साथ गुलाल लगाकर होली तो मनाई पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया.
इस दौरान सीएम ने कहा कि चंबा में हुए एचआरटीसी की बस के एक्सीडेंट की खबर के बाद यह त्योहार सादे तरीके से मनाया जा रहा है. हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. एक को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें: चंबा बस हादसे पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने जताया शोक, जांच के दिए आदेश