ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव - शिमला न्यूज

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर कल राज्य सचिवालय में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट में कल स्थिति कुछ हद तक साफ हो जाएगी. माल रोड शिमला पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ स्थिति का जायजा लिया . इस मौके पर उन्होंने लोगों को मास्क पहने देख संतुष्टि जताई और कहा कि लोग सरकार के निर्देशों का सही से पालन कर रहे हैं.

हिमाचल विधानसभा बैठक
हिमाचल विधानसभा बैठक
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:49 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर कल राज्य सचिवालय में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट में विचार किया जाएगा. उम्मीद है कि कल स्थिति कुछ हद तक साफ हो जाएगी. इसके अलावा बैठक में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए भी कुछ और कठोर फैसले हो सकते हैं.

लोग कर रहे निर्देशों का पालन

माल रोड शिमला पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को मास्क पहने देख संतुष्टि जताई और कहा कि लोग सरकार के निर्देशों का सही से पालन कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

सीएम खुद कर रहे निगरानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो खुद निरंतर निगरानी कर रहे है और समय-समय पर इस संबंध में आवश्यकतानुसार फैसलें लिए जा रहे है, जिससे इस बीमारी को फैलने से प्रभावी तरीके से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विभिन्न जिलों में राज्य सरकार की ओर से यह जिम्मा मंत्रियों को सौंपा गया है.

लोगों को कड़ाई से करना होगा पालन

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लिए गए फैसलों के अनुसार अब किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में लोगों के शामिल होने की अधिकतम सीमा 50 निर्धारित की गई है. सरकार की ओर से जनसभाओं के स्थान पर आवश्यक कार्यक्रम वर्चुअल आधार पर करने का फैसला लिया गया है और इन फैसलों का सभी को कड़ाई से पालन करना होगा.

मरीजों व परिवारों के संपर्क में रहे

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित मरीजों व उनके परिवारों के साथ संपर्क में रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने विधायकों से भी आग्रह किया है कि वे मरीजों व उनके परिवारों के संपर्क में रहे और यह प्रयास किए जाए कि प्रभावित परिवारों को हर प्रकार की मदद दी जा सके. इस काम के लिए सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जाए.

शिमला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर कल राज्य सचिवालय में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट में विचार किया जाएगा. उम्मीद है कि कल स्थिति कुछ हद तक साफ हो जाएगी. इसके अलावा बैठक में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए भी कुछ और कठोर फैसले हो सकते हैं.

लोग कर रहे निर्देशों का पालन

माल रोड शिमला पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को मास्क पहने देख संतुष्टि जताई और कहा कि लोग सरकार के निर्देशों का सही से पालन कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

सीएम खुद कर रहे निगरानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो खुद निरंतर निगरानी कर रहे है और समय-समय पर इस संबंध में आवश्यकतानुसार फैसलें लिए जा रहे है, जिससे इस बीमारी को फैलने से प्रभावी तरीके से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विभिन्न जिलों में राज्य सरकार की ओर से यह जिम्मा मंत्रियों को सौंपा गया है.

लोगों को कड़ाई से करना होगा पालन

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लिए गए फैसलों के अनुसार अब किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में लोगों के शामिल होने की अधिकतम सीमा 50 निर्धारित की गई है. सरकार की ओर से जनसभाओं के स्थान पर आवश्यक कार्यक्रम वर्चुअल आधार पर करने का फैसला लिया गया है और इन फैसलों का सभी को कड़ाई से पालन करना होगा.

मरीजों व परिवारों के संपर्क में रहे

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित मरीजों व उनके परिवारों के साथ संपर्क में रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने विधायकों से भी आग्रह किया है कि वे मरीजों व उनके परिवारों के संपर्क में रहे और यह प्रयास किए जाए कि प्रभावित परिवारों को हर प्रकार की मदद दी जा सके. इस काम के लिए सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.