ETV Bharat / state

हिमाचल में अब प्रतिदिन 53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन होगी उपलब्ध, ऐप के माध्यम से की जाएगी निगरानी - shimla latest news

हिमाचल प्रदेश में कोविड केयर हेल्थ सेंटरों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ा दिया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भी पीएसए प्लांट को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह शीघ्र ही कार्य करना आरंभ कर देगा.

Himachal Oxygen news, हिमाचल ऑक्सीजन न्यूज
concept image
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:28 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोविड केयर हेल्थ सेंटरों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ा दिया गया है. अब प्रतिदिन 53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होगी, जबकि वर्तमान समय में केवल 23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत है.

प्रतिदिन ऑक्सीजन की खपत, उपलब्धता और उत्पादन पर निगरानी रखने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक ऐप तैयार किया जा रहा है. जिसमें ऑक्सीजन से संबंधित हर जानकारी उपलब्ध रहेगी. यदि किसी स्वास्थ्य संस्थान में ऑक्सीजन की कमी होती है तो उसकी सूचना इस ऐप पर मिल जाएगी. जिस पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

प्रदेश सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भी पीएसए प्लांट को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह शीघ्र ही कार्य करना आरंभ कर देगा.

कोविड मरीजों के लिए 3346 बेड उपलब्ध

वर्तमान समय में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 3346 बेड उपलब्ध हैं. पिछले 1 सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में 1924 बिस्तर बनाए गए हैं. 21 अप्रैल तक कोरोना संक्रमितों के लिए 1422 बिस्तरों की व्यवस्था थी. यह संख्या अब 3346 कर दी गई है.

1185 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है

वर्तमान समय में प्रदेश में 1695 मरीज कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल हैं इनमें से 1185 को ऑक्सीजन दी जा रही है और 48 वेंटिलेटर पर उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की 36 शीशियां हुईं थी गायब, मामले में कुल्लू अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोविड केयर हेल्थ सेंटरों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ा दिया गया है. अब प्रतिदिन 53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होगी, जबकि वर्तमान समय में केवल 23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत है.

प्रतिदिन ऑक्सीजन की खपत, उपलब्धता और उत्पादन पर निगरानी रखने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक ऐप तैयार किया जा रहा है. जिसमें ऑक्सीजन से संबंधित हर जानकारी उपलब्ध रहेगी. यदि किसी स्वास्थ्य संस्थान में ऑक्सीजन की कमी होती है तो उसकी सूचना इस ऐप पर मिल जाएगी. जिस पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

प्रदेश सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भी पीएसए प्लांट को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह शीघ्र ही कार्य करना आरंभ कर देगा.

कोविड मरीजों के लिए 3346 बेड उपलब्ध

वर्तमान समय में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 3346 बेड उपलब्ध हैं. पिछले 1 सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में 1924 बिस्तर बनाए गए हैं. 21 अप्रैल तक कोरोना संक्रमितों के लिए 1422 बिस्तरों की व्यवस्था थी. यह संख्या अब 3346 कर दी गई है.

1185 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है

वर्तमान समय में प्रदेश में 1695 मरीज कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल हैं इनमें से 1185 को ऑक्सीजन दी जा रही है और 48 वेंटिलेटर पर उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की 36 शीशियां हुईं थी गायब, मामले में कुल्लू अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.