शिमला: हिमाचल प्रदेश में पोस्ट मानसून बारिश जारी है. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग शिमला के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोग सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश पर भी इसका प्रभाव रहेगा. प्रदेश के कुछ हिस्सों में 8 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, इससे तापमान भी काफी कम हो जाएगा.
हिमाचल में मौसम का हाल: मौसम विभाग शिमला के अनुसार हिमाचल में 8 से 10 नवंबर तक प्रदेश की निचली और मध्य पहाड़ियों में विभिन्न जगहों पर बारिश होने की संभावना है. जबकि प्रदेश में ऊंची पहाड़ियों पर 8 से 10 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 7, 11 और 12 नवंबर को मौसम शुष्क बना रहेगा.
कैसा रहा हिमाचल में तापमान: वहीं, हिमाचल प्रदेश में इन दिनों न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दर्ज किया गया है. ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य से थोड़ा ही नीचे रहा है. जबकि केलांग प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां पर 0 से 0.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा है. 30.4 डिग्री सेल्सियस के साथ ऊना हिमाचल का सबसे गर्म स्थान रहा.
6% कम बारिश: मौसम विभाग शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मानसून के बाद पोस्ट मानसून में 1 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सामान्य 29 मिमी बारिश की तुलना में 27.3 मिमी बारिश हुई, जिसमें छह प्रतिशत की कमी है. वहीं, प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरु हो रहा है.
ये भी पढे़ं: दिल्ली में हवा 'जहरीली' होने पर पहाड़ों में पहुंचने लगे पर्यटक, सैलानियों से गुलजार मनाली और शिमला