ETV Bharat / state

Himachal Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी, शिमला में बारिश, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन, कल भी रहेगा मौसम खराब

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे में बारिश हुई है. वहीं, शिमला के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. शुक्रवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather Update
हिमाचल में बारिश के साथ बर्फबारी की दस्तक
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 4:16 PM IST

शिमला: हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. लाहौल स्पीति, किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, शिमला सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में सुबह हल्की धूप खिली थी, लेकिन दोपहर एक बजे के बाद अचानक आसमान में बादल उमड़े और बारिश शुरू हो गई. इस दौरान शिमला धुंध के आगोश में आ गया और विजीबिलिटी भी काफी कम हो गई. करीब दो घंटे लगातार बारिश होने के बाद से तापमान में काफी गिरावाट दर्ज की गई. वहीं, ठंड में भी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग की ओर से आज बारिश बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. येलो अलर्ट का असर भी देखने को मिला, जिससे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो रही है. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जबकि लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. शुक्रवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज शाम तक ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा कल से भी कुछ एक स्थानों पर बारिश बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, इस बार दिवाली पर भी मौसम साफ रहेगा.

पर्यटको के लिए एडवाइजरी जारी: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते ठंड में इजाफा हो गया है. साथ ही सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है. ऐसे में खास कर पर्यटको के लिए प्रशासन और सरकार की ओर एडवाइजरी जारी कर सावधानी पूर्वक यात्रा करने की सलाह दी गई है. वहीं, बारिश होने से खासकर शिमला शहर के लोगों को बड़ी राहत मिली है. शहर में देवदार के पेड़ों से पोलन गिरने से बीमारियां बढ़ गई थी, लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी, वहीं, बारिश होने से पेड़ों से पोलन पृरी तरह से झड़ गया है, जिससे अब लोगों को पोलन से राहत मिलेगी. स्थनीय निवासी राकेश का कहना है कि बारिश न होने से पोलन से परेशानी बढ़ गई थी, लेकिन अब बारिश होने से राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather: आज से करवट लेगा मौसम, जानिए कब तक जारी रहेगा बारिश-बर्फबारी का दौर

शिमला: हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. लाहौल स्पीति, किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, शिमला सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में सुबह हल्की धूप खिली थी, लेकिन दोपहर एक बजे के बाद अचानक आसमान में बादल उमड़े और बारिश शुरू हो गई. इस दौरान शिमला धुंध के आगोश में आ गया और विजीबिलिटी भी काफी कम हो गई. करीब दो घंटे लगातार बारिश होने के बाद से तापमान में काफी गिरावाट दर्ज की गई. वहीं, ठंड में भी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग की ओर से आज बारिश बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. येलो अलर्ट का असर भी देखने को मिला, जिससे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो रही है. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जबकि लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. शुक्रवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज शाम तक ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा कल से भी कुछ एक स्थानों पर बारिश बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, इस बार दिवाली पर भी मौसम साफ रहेगा.

पर्यटको के लिए एडवाइजरी जारी: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते ठंड में इजाफा हो गया है. साथ ही सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है. ऐसे में खास कर पर्यटको के लिए प्रशासन और सरकार की ओर एडवाइजरी जारी कर सावधानी पूर्वक यात्रा करने की सलाह दी गई है. वहीं, बारिश होने से खासकर शिमला शहर के लोगों को बड़ी राहत मिली है. शहर में देवदार के पेड़ों से पोलन गिरने से बीमारियां बढ़ गई थी, लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी, वहीं, बारिश होने से पेड़ों से पोलन पृरी तरह से झड़ गया है, जिससे अब लोगों को पोलन से राहत मिलेगी. स्थनीय निवासी राकेश का कहना है कि बारिश न होने से पोलन से परेशानी बढ़ गई थी, लेकिन अब बारिश होने से राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather: आज से करवट लेगा मौसम, जानिए कब तक जारी रहेगा बारिश-बर्फबारी का दौर

Last Updated : Nov 11, 2023, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.