शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी देखने की आस लेकर आए सैलानियों को निराश होना पड़ा. प्रदेश में करीब एक सप्ताह से शुष्क मौसम चल रहा है. मौसम विभाग शिमला के अनुसार अभी बर्फबारी के लिए लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा. 7 जनवरी तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने के आसार हैं. जबकि कांगड़ा के मैदानी इलाकों में, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सिरमौर के मैदानी इलाकों में आगामी 5 दिनों के लिए धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों को गाड़ियां चलाते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
8 जनवरी से बदलेगा मौसम: मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, जबकि 8 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते कुल्लू, मनाली, चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फबारी की संभावना है. हालांकि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर सिर्फ प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ही नजर आएगा. जबकि निचले इलाकों में घना कोहरा लोगों की परेशानी को बढ़ाएगा. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार शिमला में अभी बर्फबारी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. शिमला में बीते एक सप्ताह से मौसम बिल्कुल शुष्क बना हुआ है.
माइनस में पहुंचा तापमान: वहीं, बुधवार को लाहौल स्पीति का कुकुमसेरी -9.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा. जबकि समदो में -7.1 डिग्री और कल्पा में -2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बावजूद हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. वहीं, बर्फबारी का दीदार करने के लिए सैलानियों को लाहौल घाटी या फिर स्पीति घाटी का रुख करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं: शिमला में बढ़ा आइस स्केटिंग का रोमांच, सैलानियों ने उठाया लुत्फ