शिमला: हिमाचल प्रदेश में नए साल में भी मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. प्रदेश में आगामी 8 दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. ऐसे में लोगों को बर्फबारी के लिए और ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि मौसम विभाग द्वारा 31 दिसंबर को प्रदेश की कई हिस्सों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी और लोगों को भी नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद थी. बर्फबारी के आस लेकर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचे थे, लेकिन बीते दिन भी मौसम पूरी तरह से साफ रहा. वहीं, आज भी मौसम बिल्कुल साफ है.
बारिश-बर्फबारी की संभावना नहीं: मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है और आगामी 8 से 10 दिनों तक भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना काफी कम है. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, लेकिन वह काफी कमजोर रहा, जिसके चलते बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है.
क्रिसमस-नए साल पर नहीं हुई बर्फबारी: गौरतलब है कि राजधानी शिमला में इस सीजन में बर्फबारी नहीं हुई है. हालांकि शिमला में क्रिसमस या नए साल पर बर्फबारी देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार बर्फबारी नहीं हुई है. आमतौर पर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शिमला, मनाली, मंडी, धर्मशाला, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों की ऊंची चोटियां बर्फ से ढक जाती थी, लेकिन इस साल लाहौल स्पीति के कुछ इलाकों को छोड़कर कहीं भी बर्फ नहीं गिरी है. जिसके चलते प्रदेश में बर्फबारी देखने की चाहत लेकर आए सैलानी भी खासे निराश हैं.
ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न को लेकर शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शोघी में चेकिंग के दौरान गाड़ियों से मिले हॉकी और डंडे