शिमला: सरकार ने राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने की डेडलाइन बढ़ा दी है. अब राशन कार्ड उपभोक्ता 30 नवंबर तक केवाईसी कर सकेंगे. इससे पहले केवाईसी कराने की तारीख 31 अक्टूबर की गई थी, लेकिन कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित न रह पाए, ऐसे में अब इसकी तारीख को बढ़ा दिया गया है.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है. पहले यह 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी. उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ता अपना व अपने परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी करवाने से वंचित रह गए थे. विभाग द्वारा ऐसे लोगों की सुविधा के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि बढ़ाई गई है.
प्रवक्ता ने कहा कि विभाग द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि व लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुरूप हो, इसके दृष्टिगत प्रदेश भर में ई-केवाईसी की प्रक्रिया आरंभ की गई है. उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई केवाईसी की प्रक्रिया निर्धारित तिथि से पहले करवाएं. यदि कोई व्यक्ति केवाईसी 30 नवंबर तक नहीं करवाता है तो उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और केवाईसी करवाने के बाद ही राशन कार्ड को फिर से शुरू किया जाएगा. इसके अतिरिक्त लाभार्थी विभाग से नवीनतम, सक्रिय मोबाईल नंबर साझा कर खाद्यान्नों संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं. उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट एवं पारदर्शिता पोर्टल http://epds.co.in पर राशन कार्ड में अपना मोबाईल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को अपने यहां राशन कार्ड उपभोक्ताओं की राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने को कहा गया है. इससे फर्जीवाड़े से राशन लेने की संभावना नहीं रहेगी, क्योंकि बिना वैरिफिकेशन के मृतक व्यक्ति के नाम पर भी राशन लिया जा सकता है. यही वजह है कि राशन कार्ड की केवाईसी करना जरुरी किया गया है.