ETV Bharat / state

Himachal Rain Alert: हिमाचल पर फिर से मंडराएंगे खतरे के बादल, 14 से 18 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से 14 जुलाई से भारी बारिश को दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया. जिसके अनुसार 14 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. (Himachal Rain alert)(Himachal Rain) (Himachal weather update )

Etv Bharat
14 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 10:07 AM IST

14 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी

शिमला: हिमाचल में आई आसमानी आफत पर फिलहाल ब्रेक लगा दिख रहा हो, लेकिन प्रदेश से खतरा अभी टला नहीं. प्रदेश में बारिश से 2 दिनों तक फिलहाल राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आगामी 2 दिन तक कुछ एक क्षेत्रों में ही बारिश की आशंका जताई है, लेकिन 14 जुलाई से फिर से मौसम कड़े तेवर दिखाने वाला है. मौसम विभाग ने 14 जुलाई को फिर से कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

ऐसे में कई हिस्सों में बारिश फिर से कहर बरसा सकती है. बुधवार को हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम साफ रहा. मौसम विभाग की ओर से 14 से 18 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक क्षेत्रों में ही बारिश हुई है. जबकि आगामी दो दिनों तक प्रदेश में बारिश से राहत मिलेगी. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में ही बारिश होने का पूर्वानुमान है. जबकि 14 जुलाई से फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा और प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा बीते दिनों हुई बारिश के चलते 8 जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. इसमें सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जिला शामिल है. जहां पर जुलाई महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. इससे पहले इस तरह की बारिश देखने को नहीं मिली है. यही नहीं किन्नौर और लाहौल स्पीति में जहां मानसून में काफी कम बारिश होती थी, इन 2 जिलों में भी इस बार जमकर बारिश हुई है. वहीं, लाहुल स्पीति में बर्फबारी भी हुई है.

प्रदेश में मानसून में हुई बारिश के चलते नदी नालों में भी पानी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. जिससे मंडी और कुल्लू में काफी नुकसान भी हुआ है. उन्होंने कहा 2 दिन बारिश से राहत मिलने से नदियों के जलस्तर में भी कमी आएगी और मौसम साफ रहने से कुल्लू लाहौल स्पीति मंडी में फंसे लोगों को निकालने में भी आसानी होगी, लेकिन 14 जुलाई से फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Himachal Rain: हिमाचल में 10 दिनों में 200% से अधिक बारिश, किन्नौर में सबसे ज्यादा बरसे बादल, 17 जुलाई तक येलो अलर्ट

14 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी

शिमला: हिमाचल में आई आसमानी आफत पर फिलहाल ब्रेक लगा दिख रहा हो, लेकिन प्रदेश से खतरा अभी टला नहीं. प्रदेश में बारिश से 2 दिनों तक फिलहाल राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आगामी 2 दिन तक कुछ एक क्षेत्रों में ही बारिश की आशंका जताई है, लेकिन 14 जुलाई से फिर से मौसम कड़े तेवर दिखाने वाला है. मौसम विभाग ने 14 जुलाई को फिर से कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

ऐसे में कई हिस्सों में बारिश फिर से कहर बरसा सकती है. बुधवार को हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम साफ रहा. मौसम विभाग की ओर से 14 से 18 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक क्षेत्रों में ही बारिश हुई है. जबकि आगामी दो दिनों तक प्रदेश में बारिश से राहत मिलेगी. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में ही बारिश होने का पूर्वानुमान है. जबकि 14 जुलाई से फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा और प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा बीते दिनों हुई बारिश के चलते 8 जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. इसमें सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जिला शामिल है. जहां पर जुलाई महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. इससे पहले इस तरह की बारिश देखने को नहीं मिली है. यही नहीं किन्नौर और लाहौल स्पीति में जहां मानसून में काफी कम बारिश होती थी, इन 2 जिलों में भी इस बार जमकर बारिश हुई है. वहीं, लाहुल स्पीति में बर्फबारी भी हुई है.

प्रदेश में मानसून में हुई बारिश के चलते नदी नालों में भी पानी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. जिससे मंडी और कुल्लू में काफी नुकसान भी हुआ है. उन्होंने कहा 2 दिन बारिश से राहत मिलने से नदियों के जलस्तर में भी कमी आएगी और मौसम साफ रहने से कुल्लू लाहौल स्पीति मंडी में फंसे लोगों को निकालने में भी आसानी होगी, लेकिन 14 जुलाई से फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Himachal Rain: हिमाचल में 10 दिनों में 200% से अधिक बारिश, किन्नौर में सबसे ज्यादा बरसे बादल, 17 जुलाई तक येलो अलर्ट

Last Updated : Jul 13, 2023, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.