ETV Bharat / state

हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस : शिक्षक महासंघ ने किया स्वागत, जानें क्या रखी मांगें - Jairam gift to employees

पूर्ण राज्यत्व दिवस (Himachal Statehood Day) पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो बड़े तोहफे हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को (Jairam gift to employees)दिए. इसका हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) ने स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने 225000 कर्मचारियों को छठे -पे कमीशन में 15% का विकल्प और 3% डीए की घोषणा की.

हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस
Himachal Statehood Day
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 6:20 PM IST

शिमला: पूर्ण राज्यत्व दिवस (Himachal Statehood Day) पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो बड़े तोहफे हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को (Jairam gift to employees)दिए. इसका हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) ने स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने 225000 कर्मचारियों को छठे -पे कमीशन में 15% का विकल्प और 3% डीए की घोषणा की. महासंघ के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा की अध्यक्षता में पे कमीशन के बारे में आभार व्यक्त किया. साथ ही विसंगतियों को लेकर भी हिमाचल प्रदेश सरकार से तुरंत विचार करने का आग्रह किया गया.


प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों , मुख्य सचिव, वित्त सचिव और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर लाभ -हानि का सटीक विश्लेषण प्रस्तुत किया और मांग कि सभी कर्मचारियों को पंजाब- पे कमीशन द्वारा प्रदान किया गया 15% का तीसरा विकल्प दिया जाए ,हिमाचल प्रदेश में नए कर्मचारियों के लिए 2 वर्ष का राइडर सिस्टम खत्म किया जाए , जिन कर्मचारियों के साथ इनिशियल स्टार्ट में भेदभाव हुआ उस भेदभाव को खत्म किया जाए. वेतनमान पंजाब की तर्ज पर पूर्ण तौर से लागू किया जाए.

शिमला: पूर्ण राज्यत्व दिवस (Himachal Statehood Day) पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो बड़े तोहफे हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को (Jairam gift to employees)दिए. इसका हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) ने स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने 225000 कर्मचारियों को छठे -पे कमीशन में 15% का विकल्प और 3% डीए की घोषणा की. महासंघ के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा की अध्यक्षता में पे कमीशन के बारे में आभार व्यक्त किया. साथ ही विसंगतियों को लेकर भी हिमाचल प्रदेश सरकार से तुरंत विचार करने का आग्रह किया गया.


प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों , मुख्य सचिव, वित्त सचिव और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर लाभ -हानि का सटीक विश्लेषण प्रस्तुत किया और मांग कि सभी कर्मचारियों को पंजाब- पे कमीशन द्वारा प्रदान किया गया 15% का तीसरा विकल्प दिया जाए ,हिमाचल प्रदेश में नए कर्मचारियों के लिए 2 वर्ष का राइडर सिस्टम खत्म किया जाए , जिन कर्मचारियों के साथ इनिशियल स्टार्ट में भेदभाव हुआ उस भेदभाव को खत्म किया जाए. वेतनमान पंजाब की तर्ज पर पूर्ण तौर से लागू किया जाए.

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों और पेंशनर्स को जयराम सरकार का तोहफा, वेतन आयोग पर कही बड़ी बात

Last Updated : Jan 25, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.