शिमला: राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्तियां करेगा. हमीरपुर में चयन आयोग का मुख्यालय होगा. सरकार चयन आयोग के आग्रेनाइजेशनल स्ट्रक्चर, स्टाफ, बजट, फाइनेशियल पावर्स और रिक्रूटमेंट प्रोसेस को लेकर अलग से अधिसूचना जारी करेगा.
चयन आयोग को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, विधानसभा, राज्य लोक सेवा आयोग, करुणा मूलक कोटे, एक्स सर्विस मेन, दिव्यांग कोटे, बैच वाइज भर्तियां, लोक निर्माण विभाग में सर्वेयर और शिक्षा विभाग में जेबीटी की बैच वाइज भर्तियों छोड़कर तृतीय श्रेणी की अन्य भर्तियां करने का काम दिया गया है. इनको छोड़कर बाकी सभी विभागों और बोर्डों व निगमों में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्तियों का जिम्मेदारी इसके पास रहेगी.
![Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-09-2023/19650298_h.png)
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग पूर्व कर्मचारी चयन आयोग की जगह काम करेगा. चयन आयोग को सरकार ने बीते फरवरी माह में भंग कर दिया था. 23 दिसंबर, 2022 को जेओए-आईटी पोस्ट कोड 965 भर्ती का पेपर लीक हुआ था. विजिलेंस ने इस मामले में कर्मचाी चयन आयोग के ही एक महिला कर्मचारी सहित कुछ अन्य को पकड़ा था. विजिलेंस की जांच में कई अन्य पेपरों के बिकने की भी बात सामने आई. इसके बाद सरकार ने 21 फरवरी, 2023 को कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का गठन पूर्व आईएएस अधिकारी दीपक सानन की कमेटी की सिफारिशों के आधार पर किया गया है. पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने सानन कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दी थी. इसके बाद मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है. इसके बाद आयोग का कामकाज शुरू होने की संभावना है और यह पूर्व की तरह की भर्तियां कर सकेगा.