शिमला: कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की लंबित भर्ती के रिजल्ट का इंतजार अब युवाओं के लिए खत्म हो गया है. राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से इन भर्तियों के रिजल्ट जारी करने शुरू कर दिए हैं. लोक सेवा आयोग ने इसकी शुरूआत इलेक्ट्रिशियन (एमएंडटी) तृतीय श्रेणी के लिए करवाई गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर किया है, जिसमें 22 उमम्मीदवारों को उतीर्ण घोषित किया गया है. इसके बाद अब बाकी भर्तियों का रिजल्ट भी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी करने की बेरोजगार युवाओं में उम्मीद बंध गई है. परिणाम एचपीपीएससी की वेबसाइट www.hppsc.gov.in/hppsc पर भी उपलब्ध है.
भंग कर्मचारी चयन आयोग में परीक्षाएं दे चुके युवाओं के लिए राहत की बात है कि लोक सेवा आयोग ने यहां के पेंडिंग भर्तियों के रिजल्ट घोषित करने शुरू कर दिए हैं. राज्य की सुखविंदर सरकार ने भंग आयोग की पेंडिंग भर्तियों का रिकॉर्ड लेने के आदेश काफी समय पहले दिए थे. लोक सेवा आयोग ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग से करवाई भर्तियों के रिकार्ड ले लिए थे और इसके बाद इन परीक्षाओं का रिजल्ट फाइनल करने का काम किया जाना है. इसी के बाद आज राज्य लोक सेवा आयोग ने एक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
कर्मचारी चयन आयोग करवा रहा था 42 भर्तियां: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करीब 42 भर्तियां करवाई जा रही थीं. लेकिन इसके भंग करने के बाद इन परीक्षाओं को पूरा नहीं किया जा सका. इनमें कई परीक्षाओं का रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की ओर से लगभग तैयार था और इनका रिजल्ट घोषित किया जाना बाकी है. कई भर्तियों में परीक्षाएं होनी हैं. हालांकि जिन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मांगे गए थे और जिनकी परीक्षा नहीं हुई है, उनको करवाने के आदेश सरकार की ओर से राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से दिए जा चुके हैं. इनमें एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती भी शामिल हैं, जिसके लिए लोक सेवा आयोग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जिन भर्तियों में विजिलेंस जांच नहीं उनके नतीजे ही होंगे घोषित: सरकार ने यह भी साफ कर दिया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाई गई, जिन भर्तियों की जांच विजिलेंस नहीं कर रही, उन्हीं के परिणाम ही राज्य लोक सेवा आयोग जारी करेगा. मौजूदा समय में 22 परीक्षाओं ऐसी हैं जो कि विजलेंस जांच के दायरे में है, इस तरह काफी संख्या में ऐसी भर्तियां हैं, जिनमें फिलहाल धांधली की बात सामने नहीं आई हैं. जिन भर्तियों में अभी तक धांधली के अभी कोई संकेत नहीं मिले हैं, उनमें पोस्ट कोड 972, 974, 975,976,979,931 और 981 शामिल हैं, जिनके रिजल्ट फाइनल कर घोषित किए जा सकते हैं. इन भर्ती के युवाओं को रिजल्ट जारी होने की उम्मीद बंध गई हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा है कि भंग हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की जिन भर्तियों में कोई धांधली सामने नहीं आई हैं, उनका रिजल्ट जल्द घोषित करने को राज्य लोक सेवा आयोग को कहा गया है. लोक सेवा आयोग की ओर से जल्द रिजल्ट घोषित करने आश्वासन भी दिया गया है. नई भर्ती एजेंसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व आईएएस अधिकारी दीपक सानन की अगुवाई में इसके के लिए कमेटी बनाई गई है. सरकार चाहती है कि पारदर्शी तरीके से भर्तियां हों. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले पांच सालों में युवाओं से खिलवाड़ किया रहा था, सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दोबारा से ऐसा ना हो, इसके लिए नई भर्ती एजेंसी का गठन किया जा रहा है.
पेपर लीक होने के बाद भंग किया गया था कर्मचारी चयन आयोग: प्रदेश में तृतीय श्रेणी की अधिकांश भर्तियां कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा की जाती रही है, लेकिन आयोग को सरकार ने पेपर लीक मामला सामने आने के बाद भंग कर दिया था. हिमाचल में सता परिवर्तन होते ही विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक के मामले को पकड़ा था. इसमें आयोग की एक महिला कर्मचारी की भूमिका सामने आई थी. इसके बाद विजिलेंस ने महिला कर्मचारी के घर से कुछ अन्य परीक्षाओं के भी पेपर बरामद किए थे.
यही वजह है कि सुखविंदर सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया, लेकिन इससे आयोग द्वारा करवाई जा रही भर्तियां लटक गई थी जिनमें से कई परीक्षाओं के रिजल्ट तकरीबन तैयार है. सरकार पर इन परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने के लिए इन परीक्षाओं के अभ्यर्थियों का लगातार दबाव बढ़ रहा था और कई बार बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री से भी इन परीक्षाओं रिजल्ट घोषित करने को लेकर मिल चुके हैं. ऐसे में इन परीक्षाओं में से एक का रिजल्ट घोषित होने के बाद अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद युवाओं में बंध गई.
Read Also- Himachal Doctors Strike: CM सुक्खू के साथ बैठक के बाद डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक खत्म