आज सचिवालय में कोरोना स्तिथि को लेकर चर्चा करेंगे सीएम
आज सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश सचिवालय में मौजूद रहेंगे. कोरोना संक्रमण से पैदा हुई गंभीर स्थिति की करेंगे समीक्षा.
आज से निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल
आज से निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर रहेंगे. निजी बस ऑपरेटर सरकार से टैक्स माफी की मांग कर रहे हैं. हड़ताल से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
भुंतर ऑक्सीजन प्लांट हो सकता है शुरू
आज से भुंतर ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो सकता है. इस प्लांट से रोजाना 400 सिलेंडर की आपूर्ति अस्पतालों में हो सकेगी.
आठ मई तक मौसम रहेगा खराब
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आठ मई तक पूरे प्रदेश में मौसम के खराब बने रहने का पूर्वानुमान जताया है. छह मई तक मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
किन्नौर में कोरोना संक्रमण के चलते नियमों में हो सकता है बदलाव
कोरोना संक्रमण के चलते आज से किन्नौर जिलें में नियमों में बदलाव होगा. प्रशासन की ओर से एसडीएम कल्पा या डीसी किन्नौर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नए नियमों की जानकारी दे सकते हैं.
राज्यपाल से मिलेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
चुनाव में जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलेंगी. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.
चुनाव आयोग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
चुनाव आयोग की ओर से हाई कोर्ट की अपमानजनक टिप्पणी हटाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर जी-7 देशों की बैठक में होंगे शामिल
विदेश मंत्री एस जयशंकर जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे, मीटिंग में कोरोना संक्रमण पर चर्चा होगी.
आईपीएल में आज KKR और RCB के बीच मुकाबला
आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- सिरमौर के क्रिकेट कोच मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शोक की लहर, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्दे-ए-खाक