शिमला: राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए विभाग की ओर से अपने फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इस बारे में प्रमुख अभियंता (ईएनसी) जल शक्ति विभाग शिमला की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. इनके मुताबिक फील्ड अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां फिलहाल रद्द मानी जाएंगी. प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते करीब 4833 परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिसके चलते प्रदेश में पेयजल की आपूर्ति में भी बाधा आई है. इसी के मद्देनज़र विभाग ने यह कदम उठाया है. ईएनसी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सभी क्षतिग्रस्त योजनाओं को तुरंत बहाल किया जाएगा. फील्ड अधिकारियों को इसके बारे में मुख्यालय को नियमित रूप से दिन में दो बार यानी सुबह 10:00 बजे और शाम 4:00 बजे सूचना देनी होगी.
जल जनित रोगों के बचने के लिए एडवाइजरी जारी: विभाग की ओर से जल जनित बीमारियों के खतरे के प्रति भी आगाह किया गया है और किसी भी प्रकोप से बचने के लिए पानी की आपूर्ति से पहले पानी की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए उचित सावधानी बरतने के भी आदेश दिए गए हैं. सभी जल आपूर्ति योजनाओं को कवर करते हुए स्रोत स्तर के साथ-साथ अंतिम छोर पर व्यापक जल परीक्षण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं.
पानी की शुद्धता के लिए उसमें ब्लीचिंग पाउडर की आवश्यक मात्रा डालकर सभी जलापूर्ति योजनाओं का क्लोरीनीकरण सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं, टेल एंड प्वाइंट पर न्यूनतम निर्धारित अवशिष्ट क्लोरीन सुनिश्चित करना होगा. सभी जूनियर इंजीनियरों को विभिन्न टैंकोंव डिलीवरी प्वाइंट पर उनके द्वारा जांचे गए अवशिष्ट क्लोरीन का रिकॉर्ड रखना होगा. जल जनित बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए पानी के सैंपल की टेस्टिंग के लिए जल स्रोतों के क्लोरीनीकरण के लिए मंडल व उपमंडल स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर, फिटकरी और अन्य रसायनों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, सरकार ने डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ की छुट्टियां की कैंसिल