ETV Bharat / state

अदालती कटघरे में सरकार, हिमाचल हाई कोर्ट ने पूछा: कितना प्लास्टिक आता है सालाना, कचरा ठिकाने लगाने की व्यवस्था क्यों नहीं है दुरुस्त? - hp high court order

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि प्रदेश में सालाना कितना प्लास्टिक आता है और कितने का निस्तारण किया जाता है और कितने प्लास्टिक को रिसाइकिल के लिए भेजा जाता है. ऐसा कोर्ट ने क्यों पूछा जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर... (Himachal Pradesh High Court).

Himachal Pradesh High Court
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 6:39 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक कचरे को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. प्लास्टिक कचरे की बढ़ती समस्या को देखते हुए हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. याचिका की सुनवाई पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि प्रदेश में साल भर में कितना प्लास्टिक आता है और उसमें से कितने को ठिकाने लगाया जाता है यानी निस्तारण किया जाता है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने राज्य सरकार से ये भी पूछा है कि राज्य में साल भर में आने वाले प्लास्टिक में से कितनी मात्रा को री-साइकिल किया जाता है.

जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया गया कि प्रदेश भर में कूड़े कचरे का निस्तारण पर्यावरण मानकों के तहत नहीं हो रहा है. प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए हैं. पूरे प्रदेश में प्लास्टिक की बोतलें और खाद्य पदार्थों के रैपर इत्यादि धड़ल्ले से सार्वजनिक स्थानों पर फैंके जाते हैं. इसके अलावा ठोस कचरा प्रबंधन और इसके कार्यान्वयन पर अदालत को जानकारी दी गई कि 59 शहरी समूह के साथ हिमाचल प्रदेश भारत का सबसे अच्छा शहरीकृत राज्य है, लेकिन यहां कचरे की थोड़ी सी मात्रा भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है.

सोलन जिले के बद्दी में 970 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट को स्थापित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. इसके अलावा नगर निगम धर्मशाला में कचरे का अनुपचारित तरीके से निष्पादन किया जा रहा है. इसी तरह सोलन में भी कचरे से निपटने के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है. किन्नौर में एक करोड़ रुपये की लागत से कचरे के निष्पादन के लिए मशीन लगाई गई है, लेकिन कई साल से यह बेकार पड़ी है.

हिमाचल प्रदेश में इस समय 29 नगर परिषद और 5 नगर निगम हैं, लेकिन इनमें से कहीं भी कचरे का नियमानुसार निष्पादन नहीं किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों की सैर के लिए आने वाले सैलानियों के कारण भी यहां प्लास्टिक कचरा फैल रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से भी कचरे के निष्पादन की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को सालाना प्रदेश में आने वाले प्लास्टिक के बारे में जानकारी तलब की है. साथ ही कचरे के निष्पादन और री-साइकिलिंग की जानकारी भी मांगी है.

ये भी पढ़ें- Himachal High Court: निदेशक कैलाश फेडरेशन पद पर चुनाव का मामला, हाईकोर्ट ने गौरव शर्मा के नामांकन को मंजूर करने के दिए आदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक कचरे को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. प्लास्टिक कचरे की बढ़ती समस्या को देखते हुए हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. याचिका की सुनवाई पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि प्रदेश में साल भर में कितना प्लास्टिक आता है और उसमें से कितने को ठिकाने लगाया जाता है यानी निस्तारण किया जाता है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने राज्य सरकार से ये भी पूछा है कि राज्य में साल भर में आने वाले प्लास्टिक में से कितनी मात्रा को री-साइकिल किया जाता है.

जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया गया कि प्रदेश भर में कूड़े कचरे का निस्तारण पर्यावरण मानकों के तहत नहीं हो रहा है. प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए हैं. पूरे प्रदेश में प्लास्टिक की बोतलें और खाद्य पदार्थों के रैपर इत्यादि धड़ल्ले से सार्वजनिक स्थानों पर फैंके जाते हैं. इसके अलावा ठोस कचरा प्रबंधन और इसके कार्यान्वयन पर अदालत को जानकारी दी गई कि 59 शहरी समूह के साथ हिमाचल प्रदेश भारत का सबसे अच्छा शहरीकृत राज्य है, लेकिन यहां कचरे की थोड़ी सी मात्रा भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है.

सोलन जिले के बद्दी में 970 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट को स्थापित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. इसके अलावा नगर निगम धर्मशाला में कचरे का अनुपचारित तरीके से निष्पादन किया जा रहा है. इसी तरह सोलन में भी कचरे से निपटने के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है. किन्नौर में एक करोड़ रुपये की लागत से कचरे के निष्पादन के लिए मशीन लगाई गई है, लेकिन कई साल से यह बेकार पड़ी है.

हिमाचल प्रदेश में इस समय 29 नगर परिषद और 5 नगर निगम हैं, लेकिन इनमें से कहीं भी कचरे का नियमानुसार निष्पादन नहीं किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों की सैर के लिए आने वाले सैलानियों के कारण भी यहां प्लास्टिक कचरा फैल रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से भी कचरे के निष्पादन की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को सालाना प्रदेश में आने वाले प्लास्टिक के बारे में जानकारी तलब की है. साथ ही कचरे के निष्पादन और री-साइकिलिंग की जानकारी भी मांगी है.

ये भी पढ़ें- Himachal High Court: निदेशक कैलाश फेडरेशन पद पर चुनाव का मामला, हाईकोर्ट ने गौरव शर्मा के नामांकन को मंजूर करने के दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.