शिमला: भाजपा में भी टिकट आवंटन को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. शिमला शहरी सीट से कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र भेजने पर भी घमासान मच गया है. पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा शिमला मंडल के कार्यकर्ता और समर्थक बढ़ी संख्या में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के घर पर जा पहुंचे और पार्टी हाईकमान से उनकी सीट बदलने पर नाराजगी जताई. (Suresh Bhardwaj Supporters Protest In Shimla)
भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक कह रहे हैं कि सुरेश भारद्वाज ने मंत्री रहते हुए शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किए हैं. इसका उनको श्रेय देने की बजाए उनकी सीट बदली गई है. सुरेश भारद्वाज के समर्थकों ने मंत्री को शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से ही टिकट देने की मांग की है. उधर कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि पार्टी ने सोच-समझकर उन्हें टिकट दी है, लेकिन कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर नाराजगी है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता उनके साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनकी बात सुनना भी जरूरी है. सुरेश भारद्वाज ने पार्टी आलाकमान पर भरोसा जताया है और कहा कि पार्टी का निर्णय ही सर्वमान्य होगा. (Himachal Assembly Polls 2022) (Shimla Urban Seat) (Kasumpti assembly constituency)
बता दें कि इस बार शिमला सीट से कसुम्पटी विधानसभा के लिए सुरेश भारद्वाज का पार्टी ने टिकट बदल दिया है. सुरेश भारद्वाज लगातार तीन बार इस सीट से जीतते आए हैं. कसुम्पटी क्षेत्र कांग्रेस जीतती आई है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह हैं जो कि दो बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. अब तीसरी बार अनिरुद्ध सिंह यहां चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस के विपरीत भाजपा के पास कसुम्पटी से कोई सशक्त उम्मीदवार नहीं है. यही वजह है कि अधिकांश चुनावों में पार्टी को यहां से हार का सामना करना पड़ा है. अब भाजपा ने कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी से उतारने का बड़ा फैसला लिया है. मगर उनके समर्थक हाईकमान के इस फैसले नाराज है और टिकट शिमला शहर से देने की मांग कर रहे हैं ऐसे में यह देखना होगा कि क्या हाईकमान सुरेश भारद्वाज के समर्थकों के आगे झुकता है, या फिर अपने फैसले पर अडिग रहता है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश की सबसे हॉट सीट से मंत्री को हटा BJP ने 'चायवाले' को दिया टिकट, PM से तुलना पर क्या बोले संजय सूद