शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज सुबह 10 बजे शिमला में 'संकल्प पत्र-2022 जारी करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में अपने इस चुनाव घोषणा पत्र को जारी करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई वरिष्ठ नेता विशेष रूप से उपस्थित होंगे.
भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए राज्य सभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी पिछले कई दिनों से इस संकल्प पत्र को तैयार करती रही है. भाजपा इसे 'नया रिवाज बनाएंगे, फिर भाजपा लाएंगे' नारे के साथ जारी कर रही है. इसमें युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, कारोबारियों, उद्योगपतियों समेत विभिन्न वर्गों के मुद्दों को शामिल किया गया है. (himachal pradesh election 2022) (bjp manifesto himachal pradesh 2022)
सबकी इस बात पर भी नजरें टिकी हुई हैं कि भाजपा ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को इस संकल्प पत्र में किस रूप में शामिल करती है. कांग्रेस पहली ही कैबिनेट में ओपीसी को बहाल करने की गारंटी दे चुकी है. इससे पहले इस संकल्प पत्र को शुक्रवार को लॉन्च करने की योजना थी, मगर इसे फिर रविवार के लिए टाला गया. शनिवार को कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया तो भाजपा इसे कांग्रेस के बाद जारी कर रही है.
जयराम सरकार पहले कर चुकी हैं कई घोषणाएं: हिमाचल में मिशन रिपीट करने लिए जयराम सरकार कई बड़ी घोषणाएं पहले ही कर चुकी हैं. इनमें 125 यूनिट तक फ्री बिजली, बसों में महिलाओं को 50 फीसदी किराए में छूट, गावों में पानी के बिल माफ करना जैसी बड़ी घोषणाएं शामिल हैं.
स्वास्थ्य के लिए हिमकेयर योजना, महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन देने के लिए गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, 60 साल से अधिक की आयु से वद्धावस्था पेंशन देने जैसे कई फैसले जयराम सरकार पहले ही ले चुकी हैं. संकल्प पत्र में कर्मचारियों, महिलाओं, किसानों-बागवानों, छात्रों सहित अन्य वर्ग को किस तरह से भाजपा अपने घोषणा पत्र में स्थान देती है.
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता बलबीर चौहान का ऑडियो वायरल, कांग्रेस के पक्ष में वोट करने कर रहे अपील
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी नेता बलबीर चौहान का एक ऑडियो वायरल हुआ है. कथित ऑडियो में बलबीर चौहान कमलाडी महल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता को फोन कर कांग्रेस के पक्ष के लिए वोट देने की बात कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि वायरल ऑडियो उन्हीं का है.