ETV Bharat / state

आचार संहिता में चला पुलिस का डंडा, 2.11 करोड़ की नकदी और भारी मात्रा में शराब बरामद - Himachal Police recovered cash worth crores

विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी में रविवार को 2,11,95, 510 रुपए की नकदी जबकि 2,51,93,952 रुपए मूल्य की 2,33,100 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई है. इसके अतिरिक्त 2,28,00,000 रुपए मूल्य की लाहन भी पुलिस ने जब्त की है.

Himachal assembly election 2022
Himachal assembly election 2022
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 9:08 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 9:18 PM IST

शिमला: विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (code of conduct in Himachal) के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी में रविवार को 2,11,95, 510 रुपए की नकदी (Himachal Police recovered cash worth crores), जबकि 2,51,93,952 रुपए मूल्य की 2,33,100 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई है. इसके अतिरिक्त 2,28,00,000 रुपए मूल्य की लाहन भी पुलिस ने जब्त की है. पुलिस द्वारा 3,48,200 रुपये मूल्य की चरस तथा 95,500 रुपये की हेरोइन भी जब्त की गई है.

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान अब तक 5,21,99,100 रुपये की नकदी तथा 2,28,81, 087 रुपये मूल्य के आभूषण भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया की राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 29,54,010 रुपए मूल्य की 8792.915 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई. अब तक 16,93,07,668 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त किए गए है. (Himachal Police recovered cash) (Himachal Police recovered liquor).

शिमला: विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (code of conduct in Himachal) के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी में रविवार को 2,11,95, 510 रुपए की नकदी (Himachal Police recovered cash worth crores), जबकि 2,51,93,952 रुपए मूल्य की 2,33,100 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई है. इसके अतिरिक्त 2,28,00,000 रुपए मूल्य की लाहन भी पुलिस ने जब्त की है. पुलिस द्वारा 3,48,200 रुपये मूल्य की चरस तथा 95,500 रुपये की हेरोइन भी जब्त की गई है.

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान अब तक 5,21,99,100 रुपये की नकदी तथा 2,28,81, 087 रुपये मूल्य के आभूषण भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया की राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 29,54,010 रुपए मूल्य की 8792.915 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई. अब तक 16,93,07,668 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त किए गए है. (Himachal Police recovered cash) (Himachal Police recovered liquor).

ये भी पढे़ं: पांवटा साहिब में दो वाहनों से पकड़ा 15.37 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Oct 30, 2022, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.