ETV Bharat / state

Himachal Monsoon Session: आजादी का अमृत महोत्सव पर सीएम सुक्खू ने विपक्ष को घेरा, जयराम ठाकुर ने लोकतंत्र प्रहरी एक्ट को लेकर पूछा सवाल - Jairam Thakur on loktantra Prahari Samman Act

हिमाचल मानसून सत्र के दौरान सीएम सुक्खू ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बुलाया गया. ये देश की आजादी का जश्न था या बीजेपी का कार्यक्रम. भाजपा सरकार ने धन का दुरुपयोग किया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकतंत्र प्रहरी योजना बंद करने लेकर सरकार को घेरा. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal Monsoon Session)(CM Sukhu on Azadi Ka Amrit Mahotsav)(Jairam Thakur on loktantra Prahari Samman Act)

Himachal Monsoon Session
आजादी का अमृत महोत्सव पर सीएम सुक्खू ने विपक्ष को घेरा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 4:30 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का मुद्दा सदन में गूंजा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. दरअसल ज्वालामुखी से कांग्रेस विधायक संजय रत्न ने सदन में अमृत महोत्सव के संबंध में सवाल पूछा था. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व सरकार ने इस कार्यक्रमों पर ₹6 करोड़ 93 लाख 238 करोड़ रुपए खर्च की राशि खर्च की, लेकिन इस कार्यक्रम में जिन स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से आजादी मिली, उनको नहीं बुलाया गया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकतंत्र प्रहरी सम्मान को लेकर सरकार से सवाल पूछा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल की पूर्व सरकार ने आजादी के 75 साल पूरा होने के पर प्रदेश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के कार्यक्रमों का आयोजन किया. केंद्र सरकार ने इसकी शुरूआत की थी. इसके बाद देश के अन्य राज्यों सहित हिमाचल में भी जिला व ब्लॉक स्तर पर ये कार्यक्रम हुए, लेकिन सता पक्ष ने इन कार्यक्रमों को लेकर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि ज्वालामुखी से कांग्रेस विधायक संजय रत्न ने सदन में अमृत महोत्सव के संबंध में सदन में सवाल पूछा था. संजय रत्न ने कहा तत्कालीन सरकार ने इन कार्यक्रमों ₹6.93 करोड़ खर्च किए, लेकिन जिन लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी, उनके परिवारों को इनमें बुलाया ही नहीं गया. उन्होंने कहा मुझे भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. उन्होंने सवाल किया कि यह अमृत महोत्सव क्या देश की आजादी का था या भाजपा का था. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में भाजपा ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन इन कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को नहीं बुलाया नहीं गया. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था तो स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया था. अगर पूर्व सरकार ऐसा करती तो स्वतंत्रता सेनानियों के उनके परिवारों को सम्मान मिलता और कार्यक्रम की गरिमा भी बढ़ती.

सीएम सुक्खू ने कहा सरकार इन कार्यक्रमों को लेकर सवाल नहीं कर रही है. सरकार ने यह भी नहीं कहा कि कितना पैसा खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में इस तरह कार्यक्रम जरूरत के हिसाब से आयोजित करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि इनमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को बुलाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक संजय रत्न स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से संबंध रखते हैं, लेकिन उन्हें भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया.

मुख्यमंत्री ने संजय रत्न के अनुपूरक सवाल के जवाब में कहा कि दाड़ी में फ्रीडम फाइटर मेमोरियल निर्माण पूरा करेगी. दस वर्ष पूर्व इसका शिलान्यास किया गया था. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अमृत महोत्सव केंद्र सरकार की ओर से करवाए जाने वाले कार्यक्रम थे. उन्होंने सवाल किया का क्या केंद्रीय कार्यक्रमों से प्रदेश अपने आप को अलग रख सकता हैं. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में अगर उस समय कोई त्रुटि रही होगी तो उनको आगे सुधारा जाना चाहिए.

जयराम ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पूर्व में पारित लोकतंत्र प्रहरी एक्ट को बिल लाकर निरस्त किया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी देश के इतिहास में काला अध्याय है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोकतंत्र की नींव पंडित जवाहर लाल नेहरू व भीमराव आंबेडकर ने रखी और इनके कारण ही आज लोकतंत्र है.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon Session: सदन में विपक्ष पर बरसे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कहा-झूठ बोलना भाजपा का काम

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का मुद्दा सदन में गूंजा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. दरअसल ज्वालामुखी से कांग्रेस विधायक संजय रत्न ने सदन में अमृत महोत्सव के संबंध में सवाल पूछा था. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व सरकार ने इस कार्यक्रमों पर ₹6 करोड़ 93 लाख 238 करोड़ रुपए खर्च की राशि खर्च की, लेकिन इस कार्यक्रम में जिन स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से आजादी मिली, उनको नहीं बुलाया गया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकतंत्र प्रहरी सम्मान को लेकर सरकार से सवाल पूछा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल की पूर्व सरकार ने आजादी के 75 साल पूरा होने के पर प्रदेश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के कार्यक्रमों का आयोजन किया. केंद्र सरकार ने इसकी शुरूआत की थी. इसके बाद देश के अन्य राज्यों सहित हिमाचल में भी जिला व ब्लॉक स्तर पर ये कार्यक्रम हुए, लेकिन सता पक्ष ने इन कार्यक्रमों को लेकर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि ज्वालामुखी से कांग्रेस विधायक संजय रत्न ने सदन में अमृत महोत्सव के संबंध में सदन में सवाल पूछा था. संजय रत्न ने कहा तत्कालीन सरकार ने इन कार्यक्रमों ₹6.93 करोड़ खर्च किए, लेकिन जिन लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी, उनके परिवारों को इनमें बुलाया ही नहीं गया. उन्होंने कहा मुझे भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. उन्होंने सवाल किया कि यह अमृत महोत्सव क्या देश की आजादी का था या भाजपा का था. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में भाजपा ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन इन कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को नहीं बुलाया नहीं गया. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था तो स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया था. अगर पूर्व सरकार ऐसा करती तो स्वतंत्रता सेनानियों के उनके परिवारों को सम्मान मिलता और कार्यक्रम की गरिमा भी बढ़ती.

सीएम सुक्खू ने कहा सरकार इन कार्यक्रमों को लेकर सवाल नहीं कर रही है. सरकार ने यह भी नहीं कहा कि कितना पैसा खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में इस तरह कार्यक्रम जरूरत के हिसाब से आयोजित करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि इनमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को बुलाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक संजय रत्न स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से संबंध रखते हैं, लेकिन उन्हें भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया.

मुख्यमंत्री ने संजय रत्न के अनुपूरक सवाल के जवाब में कहा कि दाड़ी में फ्रीडम फाइटर मेमोरियल निर्माण पूरा करेगी. दस वर्ष पूर्व इसका शिलान्यास किया गया था. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अमृत महोत्सव केंद्र सरकार की ओर से करवाए जाने वाले कार्यक्रम थे. उन्होंने सवाल किया का क्या केंद्रीय कार्यक्रमों से प्रदेश अपने आप को अलग रख सकता हैं. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में अगर उस समय कोई त्रुटि रही होगी तो उनको आगे सुधारा जाना चाहिए.

जयराम ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पूर्व में पारित लोकतंत्र प्रहरी एक्ट को बिल लाकर निरस्त किया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी देश के इतिहास में काला अध्याय है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोकतंत्र की नींव पंडित जवाहर लाल नेहरू व भीमराव आंबेडकर ने रखी और इनके कारण ही आज लोकतंत्र है.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon Session: सदन में विपक्ष पर बरसे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कहा-झूठ बोलना भाजपा का काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.