शिमला: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का मानसून सत्र आज, 18 सितंबर से शुरू हो रहा है. आज मानसून सत्र दोपहर बाद 2:00 बजे शुरू होगा. सुखविंदर सरकार सदन में पहले दिन प्रदेश में हुई आपदा को लेकर प्रस्ताव लाएगी.
आज विधानसभा मानसून सत्र: पहले दिन सदन की कार्यवाही शोकोद्गार से शुरू होगी. दिवंगत विधायक खूब राम के निधन पर सदन शोक जताएगा. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा और प्रश्नकाल होगा. पहले दिन प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर नियम 102 के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर एक प्रस्ताव सदन में लाया जा रहा है. सरकार सदन में चर्चा कर हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का एक प्रस्ताव पारित करवाना चाह रही है और इस प्रस्ताव को फिर केंद्र को भेजा जाएगा.
राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर होगी चर्चा: केंद्र सरकार से हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की जाएगी, ताकि केंद्र से हिमाचल को विशेष राहत पैकेज मिले. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के अनुसार हिमाचल को अभी तक कोई विशेष सहायता पैकेज केंद्र की ओर से इस आपदा के लिए नहीं मिला है, जबकि हिमाचल में करीब 9 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. मानसून में 436 लोगों की मौत हुई हैं और 13 हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं. ऐसे में सदन प्रस्ताव पारित कर केंद्र से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की जाएगी. चर्चा के दौरान विधानसभा के सदस्य अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी रखेंगे.
रविवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक: इससे पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा सत्र सुचारू रूप से चलाने को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान और मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा मौजूद थे. कुलदीप सिंह पठानिया ने सत्ता पक्ष और विपक्ष से सदन को चलाने के लिए अपना सहयोग देने की अपील की.
कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक: इस बीच विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से रणनीति तैयार की जाएगी. विपक्ष प्रदेश में आपदा, बंद सड़कों और किसानों-बागवानों के मुद्दों के अलावा रोजगार और कांग्रेस की गारंटियों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इन सभी विषयों को लेकर चर्चा की जाएगी और इनका जवाब देने की रणनीति सत्ता पक्ष तैयार करेगा.
7 दिवसीय मानसून सत्र: विधानसभा सत्र 25 सितंबर तक चलेगा जिसमें कुल 7 बैठकें आयोजित की जाएगी. 23 सितंबर को शनिवार के दिन भी सत्र होगा, जबकि 21 सितंबर का दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Parliament Special Session 2023: संसद का विशेष सत्र आज से हो रहा शुरू, जानें पहले दिन का प्लान