शिमला: केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, अब अन्य राज्यों में भी मानसून दस्तक देगा. हिमाचल में भी 20 जून के बाद ही मानूसन के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि हिमाचल में 18 से 20 जून तक मानूसन पहुंच जाता है, लेकिन इस बार देरी से मानसून पहुचने की आशंका है. बीते साल भी 29 जून को मानसून प्रदेश में पहुंचा था. ऐसे में इस साल भी मानसून देरी से आ सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में इस बार मानसून सीजन के दौरान सामान्य से कम बारिश होती है. आमतौर पर हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान 734 एमएम बारिश होती हैं, लेकिन इस बार सिर्फ 695 एमएम के आसपास बारिश होने की संभावना है. मानसून सीजन में 92 प्रतिशत बारिश ही होगी.
मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. जिसकी वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं, 15 जून के बाद एक बार फिर से मौसम बदलने की संभावना है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों में मानसून के केरल पहुंचने की आशंका है. अगर इस बीच मानसून केरल पहुंच जाता है, तो फिर हिमाचल में भी 20 जून तक मानसून दस्तक दे देगा. उसके पश्चात उत्तर क्षेत्र की तरफ उसकी रफ्तार के अनुसार ही संभावना जताई जा सकती है कि प्रदेश में मानसून कब तक दस्तक देगा.
मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अमूमन प्रतिवर्ष 22 जून के बाद ही मानसून हिमाचल प्रदेश में दस्तक देता है. इसके साथ ही जब उत्तर क्षेत्र के मध्यवर्ती इलाकों में मानसून दस्तक देगा. जिसके बाद ही प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई जा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में इस बार मानसून सीजन के दौरान सामान्य से कम बारिश होगी. उन्होंने कहा कि अभी तक के अनुसार इस साल मानसून के हल्के रहने की संभावना है.
आगामी चार दिन मौसम रहेगा साफ: मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 से 5 दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मई महीने में पश्चिमी विक्षोभ अधिक असरदार होने के कारण प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहा. जिसके कारण तापमान में भी कमी दर्ज की गई. वीरवार को भी शिमला में हल्की बारिश हुई है.
Read Also- Himachal Weather Update: हिमाचल में 12 जून तक बारिश से राहत, मौसम रहेगा साफ