ETV Bharat / state

कोरोना: फिर 3 दिन के लिए बंद रहेगा HC, तत्काल मामलों पर ही सुनवाई - बीजेपी प्रवक्ता कोरोना संक्रमित

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में कोरोना की दस्तक के बाद कोर्ट को 27 से 29 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. बीती 25 जुलाई से पहले ही हाईकोर्ट को बंद रखा गया है.

हाईकोर्ट
फाइल फोटो.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 12:43 PM IST

शिमला: कारोना की हाइकोर्ट में दस्तक के बाद बढ़ते संपर्क के मामलों को देखते हुए बार काउंसिल ने हिमाचल हाइकोर्ट को अगले तीन दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया है. शनिवार और रविवार को पहले ही हाइकोर्ट को बंद किया गया था. सभी कर्मचारियों से तीन दिनों में आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध रहने की अपील की गई है. इस दौरान हाईकोर्ट में तत्काल मामलों की ही सुनवाई होगी.

दरअसल, बीते सोमवार को होईकोर्ट परिसर में मंडी से आए कोरोना पॉजिटिव वकील ने प्रवेश किया था. इसके चलते एहतियात के तौर पर कोर्ट को 25 से 26 जुलाई तक बंद रखने का लिया फैसला लिया गया था. इस मामले पर आज स्थिति की समीक्षा की गई और एहतियात के तौर पर कोर्ट को अगले तीन दिन तक बंद रखने का फैसला लिया गया.

बता दें कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बीते गुरुवार को प्रस्ताव पारित कर कोर्ट बंद करने का आग्रह किया था, इसलिए दो दिन तक कोर्ट को बंद रखने का फैसला लिया गया. मंडी जिला बीजेपी प्रवक्ता के कोरोना संक्रमित आने के बाद उनके संपर्क में आने से सीएम के उप सचिव पॉजिटिव पाए गए थे. बीजेपी नेता शिमला सचिवालय पहुंचे थे. यहां सचिवालय में सीएम ब्रांच में अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मिले थे. इसके साथ ही ये हाईकोर्ट में भी कई लोगों से मिले थे. इसके बाद हाईकोर्ट में एडिशनल एडवोकेट जनरल और एक अन्य कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया था. इनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया.

ये भी पढ़ें: कृषि विभाग की टीम फॉल आर्मी वर्म कीट का पता लगाने बजौरा पहुंची, किसानों को दी ये सलाह

शिमला: कारोना की हाइकोर्ट में दस्तक के बाद बढ़ते संपर्क के मामलों को देखते हुए बार काउंसिल ने हिमाचल हाइकोर्ट को अगले तीन दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया है. शनिवार और रविवार को पहले ही हाइकोर्ट को बंद किया गया था. सभी कर्मचारियों से तीन दिनों में आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध रहने की अपील की गई है. इस दौरान हाईकोर्ट में तत्काल मामलों की ही सुनवाई होगी.

दरअसल, बीते सोमवार को होईकोर्ट परिसर में मंडी से आए कोरोना पॉजिटिव वकील ने प्रवेश किया था. इसके चलते एहतियात के तौर पर कोर्ट को 25 से 26 जुलाई तक बंद रखने का लिया फैसला लिया गया था. इस मामले पर आज स्थिति की समीक्षा की गई और एहतियात के तौर पर कोर्ट को अगले तीन दिन तक बंद रखने का फैसला लिया गया.

बता दें कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बीते गुरुवार को प्रस्ताव पारित कर कोर्ट बंद करने का आग्रह किया था, इसलिए दो दिन तक कोर्ट को बंद रखने का फैसला लिया गया. मंडी जिला बीजेपी प्रवक्ता के कोरोना संक्रमित आने के बाद उनके संपर्क में आने से सीएम के उप सचिव पॉजिटिव पाए गए थे. बीजेपी नेता शिमला सचिवालय पहुंचे थे. यहां सचिवालय में सीएम ब्रांच में अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मिले थे. इसके साथ ही ये हाईकोर्ट में भी कई लोगों से मिले थे. इसके बाद हाईकोर्ट में एडिशनल एडवोकेट जनरल और एक अन्य कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया था. इनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया.

ये भी पढ़ें: कृषि विभाग की टीम फॉल आर्मी वर्म कीट का पता लगाने बजौरा पहुंची, किसानों को दी ये सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.