शिमला: लंबे समय से एसटी स्टेटस की राह देख रहे हिमाचल प्रदेश के हाटी समुदाय के लिए आज का दिन तोहफा लेकर आया है. दरअसल संसद के मानसून सत्र में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रहने वाले हाटी समुदाय को एसटी का दर्ज दिलाने वाला बिल राज्यसभा में पारित हो गया है. ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है और आज ये बिल राज्यसभा में भी ध्वनिमत से पारित हो गया है. ट्राइबल मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के बिल पर चर्चा के जवाब के बाद सदन ने ध्वनिमत से इसे पारित किया.
केंद्रीय मंत्री ने पेश किया बिल- बुधवार दोपहर 2 बजे केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्यसभा में ये बिल पेश किया गया. बिल के समर्थन में सबसे पहले बीजू जनता दल की सांसद ममला मोहंती ने अपनी बात रखी और बिल का समर्थन किया. हिमाचल से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य डॉ. सिकंदर कुमार ने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में एससी व एसटी समुदाय के हितों की रक्षा हुई है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा कि जिन दलों ने एससी-एसटी के वोटों पर सत्ता पाई और राज किया, वे इस बिल के समर्थन की बजाय सदन से बाहर चले गए हैं. डॉ. सिकंदर कुमार ने सिरमौर के हाटी समुदाय के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि 1960 के दशक से हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही थी. जबकि साथ लगते उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र को ये दर्जा पहले ही मिल चुका है. हिमाचल की 154 पंचायतों के लाखों लोगों की ये मांग थी, जिसके बाद केंद्रीय कैबिनेट ने 14 सितंबर 2022 को इसकी मंजूरी दी थी.
लोकसभा से ये बिल 16 दिसंबर 2022 को पारित हुआ और बुधवार को राज्यसभा में पेश हुआ. सिरमौर जिले का हाटी समुदाय उत्तराखंड के जौनसार बावर के समाज से मिलता जुलता है. जौनसारी समुदाय की आबादी 88 हजार है, लेकिन हाटी समुदाय की आबादी 1.60 लाख के करीब है. सिकंदर कुमार ने बताया कि हाटी समुदाय के लोग सिरमौर जिले के राजगढ़, सांगरा, शिलाई और पांवटा साहिब तहसील में 50 फीसदी से अधिक अनुसूचित जनजाति होगी. इसके साथ ही प्रदेश में अनुसूचित जनताति की आबादी में 40 फीसदी की वृद्धि होगी, जो 3.92 लाख से 5.92 लाख हो जाएगी. जिसके बाद प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की आबादी 8 फीसदी बढ़ेगी.
-
"जो वादा किया,वो निभाया"
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने का विधेयक दोनों सदनों में पारित होने पर समस्त हाटी समुदाय को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।हम सभी समुदायों के समग्र उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जय हिन्द ।
जय हिमाचल॥ pic.twitter.com/Ho2HezqTtj
">"जो वादा किया,वो निभाया"
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) July 26, 2023
हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने का विधेयक दोनों सदनों में पारित होने पर समस्त हाटी समुदाय को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।हम सभी समुदायों के समग्र उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जय हिन्द ।
जय हिमाचल॥ pic.twitter.com/Ho2HezqTtj"जो वादा किया,वो निभाया"
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) July 26, 2023
हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने का विधेयक दोनों सदनों में पारित होने पर समस्त हाटी समुदाय को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।हम सभी समुदायों के समग्र उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जय हिन्द ।
जय हिमाचल॥ pic.twitter.com/Ho2HezqTtj
वहीं, पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ट्वविट पर लिखा कि 'जो वादा किया, वो निभाया" हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने का विधेयक दोनों सदनों में पारित होने पर समस्त हाटी समुदाय को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. हम सभी समुदायों के समग्र उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं. जय हिन्द जय हिमाचल'.
ये भी पढ़ें- Monsoon Session 2023: राज्यसभा में खड़गे बोले- सदन में मुझे बोलने नहीं दिया गया, माइक बंद करके मेरा अपमान किया गया