ETV Bharat / state

हिमाचल सरकार जल्द शुरू करेगी ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’, महिलाओं को घर बनाने के लिए मिलेगी वित्तीय मदद - हिमाचल में विधवा एवं एकल नारी आवास योजना

प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार विधवाओं और एक नारियों के लिए मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना शुरू करने जा रही है. इसके तहत 2 लाख से कम आय वाली महिलाओं को आवास बनाने के लिए 1.5 लाख रुपए की वित्तीय मदद सरकार की ओर से मिलेगी. इस साल करीब 7000 ऐसे महिलाओं को इस योजना के तहत वित्तीय मदद देने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.

मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’
मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 6:16 PM IST

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कदम उठा रही है ताकि महिलाएं समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें. इसी कड़ी में राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ शुरू करने जा रही है. जिसके तहत पात्र विधवाओं और एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार इस वित्त वर्ष के दौरान ऐसी करीब 7000 महिलाओं को इस योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना को अंतिम रूप दे रहा है, जिससे कि पात्र विधवाएं और एकल महिलाएं लाभान्वित हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से ऐसी महिलाओं को संबल मिलेगा जो आर्थिक तंगी के कारण अपने आवास का निर्माण करवाने में असमर्थ है. इस योजना की मदद से ये महिलाएं अब अपना घर बनाने में सक्षम होंगी. इससे न केवल महिलाओं को रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान उपलब्ध होगा, अपितु इससे महिलाओं में स्वामित्व और सशक्तिकरण की भावना भी सुदृढ़ होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत निर्मित घरों में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी. इस योजना के तहत यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाओं के पास अपने दैनिक जीवनचर्या के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों.

ये भी पढे़ं: रोजगार पर अगले हफ्ते होगी कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक, हर्षवर्धन बोले- जहां ज्यादा जरूरत, वहां भर्ती पहले

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कदम उठा रही है ताकि महिलाएं समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें. इसी कड़ी में राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ शुरू करने जा रही है. जिसके तहत पात्र विधवाओं और एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार इस वित्त वर्ष के दौरान ऐसी करीब 7000 महिलाओं को इस योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना को अंतिम रूप दे रहा है, जिससे कि पात्र विधवाएं और एकल महिलाएं लाभान्वित हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से ऐसी महिलाओं को संबल मिलेगा जो आर्थिक तंगी के कारण अपने आवास का निर्माण करवाने में असमर्थ है. इस योजना की मदद से ये महिलाएं अब अपना घर बनाने में सक्षम होंगी. इससे न केवल महिलाओं को रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान उपलब्ध होगा, अपितु इससे महिलाओं में स्वामित्व और सशक्तिकरण की भावना भी सुदृढ़ होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत निर्मित घरों में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी. इस योजना के तहत यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाओं के पास अपने दैनिक जीवनचर्या के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों.

ये भी पढे़ं: रोजगार पर अगले हफ्ते होगी कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक, हर्षवर्धन बोले- जहां ज्यादा जरूरत, वहां भर्ती पहले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.