शिमला: हिमाचल प्रदेश में 31 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलेगी. 31 मई से सभी दुकानों को 5 घंटे तक खोलने की अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही सोमवार से 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे, लेकिन अभी 5 जून तक बसें नहीं चलेंगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक के बाद ये निर्णय लिया है.
बता दें कि सरकार ने करोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद 7 मई से कोरोना कर्फ्यू लगाया था. इसके तहत सिर्फ जरूरी सामान की दुकानों को ही निर्धारित समय तक खोलने की अनुमति दी थी. व्यापारी वर्ग सरकार से दूसरी दुकानों को भी खोलने की मांग कर रहे थे. ऐसे में सरकार ने अब 31 मई से पांच घंटे के लिए सभी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है.