शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बेटियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है. इस बात के संकेत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिए हैं. सोलन में एक निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सीएम सुक्खू ने ये बात कही. सीएम ने कहा राज्य सरकार बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने पर विचार कर रही है. इसके लिए सरकार एक कमेटी का गठन करेगी. ताकि हिमाचल की बेटियों को अपना भविष्य बनाने के लिए अधिक समय मिले.
गौरतलब है कि सीएम सुक्खू सोमवार को सोलन में शुलिनी यूनिर्वसिटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने करीब 2,360 छात्रों को डिग्रियां बांटी. सीएम सुक्खू ने पीएचडी के 63 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की. साथ ही सीएम सुक्खू ने शुलिनी विश्विद्यालय में दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा शुलिनी विश्वविद्यालय का एक अपना स्थान है. इसकी रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है. देशभर की सभी प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में 73वां स्थान शुलिनी विश्वविद्यालय का है, जो एक गौरव का विषय है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में निजी यूनिवर्सिटी में इसका पहला स्थान हैं.
वहीं, सीएम सुक्खू ने जिला परिषद कर्मचारियों की कलम छोड़ो हड़ताल को लेकर कहा कि ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के मंत्री लगातार इस मुद्दे को लेकर कार्य कर रहे हैं. आपदा के समय में कर्मचारियों को भी इस तरह की हड़ताल नहीं करनी चाहिए. कर्मचारियों की मांग उनके ध्यान में है. सरकार उसे पूरा करने का भी प्रयास कर रही है. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो उसकी जानकारी सबको दे दी जाएगी.