शिमला: दिल्ली शराब घोटाले मामले में सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मामले में आप नेताओं पर कार्रवाई सबूतों आधार पर की जा रही है. एक बात तो क्लीयर है कि कानून अपना काम करेगा. अगर संजय सिंह पर कार्रवाई की गई हौ तो कुछ सबूत के आधार पर की गई है.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा आप ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार खत्म कर देगी, लेकिन वह सबसे भ्रष्ट पार्टियों में से एक बन गई. बता दें कि ईडी अधिकारियों ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा है. वहीं, दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पहले से ही जेल में बंद है.
आरोप है कि संजय सिंह और उनके सहयोगियों ने 2020 में शराब की दुकानों और व्यापारियों को लाइसेंस देने के दिल्ली सरकार के फैसले में भूमिका निभाई थी, जिससे राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ. साथ ही भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों का भी उल्लंघन हुआ. ईडी ने शराब घोटाले मामले में अब तक 5 आरोपपत्र दाखिल किए हैं, जिनमें सिसौदिया के खिलाफ भी आरोप पत्र शामिल हैं.
वहीं, संजय सिंह की ओर से एक आवेदन दायर कर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर आरोप लगाया. आवेदन में आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित आधार पर ईडी परिसर से पुलिस स्टेशन तुगलक रोड में स्थानांतरित करने की कोशिश की, जहां उन्हें प्रताड़ित किया जा सके.