ETV Bharat / state

हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, आज प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर - हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार 12 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल में प्रचार के रण में सभी प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तक ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था.

himachal election 2022
himachal election 2022
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 6:08 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. इसके साथ ही राज्य में चुनावी जनसभा या रोड शो नहीं होंगे. अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकेंगे. हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार 12 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. (himachal election 2022) (Campaigning ends for Himachal assembly elections)

हिमाचल में प्रचार के रण में सभी प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तक ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था. बीजेपी के लिए पीएम मोदी से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित किया. इसके साथ ही जन संपर्क अभियान से लेकर रोड शो तक का भी आयोजन किया गया था.

कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा ने थामी थी. प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रचार के आखिरी दिनों में जनसभा की और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया.

आम आदमी पार्टी भी इस बार हिमाचल की 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत अन्य नेताओं ने प्रचार किया. चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. नामांकन प्रक्रिया के बाद 412 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए. अब शनिवार 12 नवंबर को हिमाचल की जनता इन 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस होती तो आज देश नेतृत्व करने वाला नहीं बनता: योगी आदित्यनाथ

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. इसके साथ ही राज्य में चुनावी जनसभा या रोड शो नहीं होंगे. अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकेंगे. हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार 12 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. (himachal election 2022) (Campaigning ends for Himachal assembly elections)

हिमाचल में प्रचार के रण में सभी प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तक ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था. बीजेपी के लिए पीएम मोदी से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित किया. इसके साथ ही जन संपर्क अभियान से लेकर रोड शो तक का भी आयोजन किया गया था.

कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा ने थामी थी. प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रचार के आखिरी दिनों में जनसभा की और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया.

आम आदमी पार्टी भी इस बार हिमाचल की 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत अन्य नेताओं ने प्रचार किया. चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. नामांकन प्रक्रिया के बाद 412 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए. अब शनिवार 12 नवंबर को हिमाचल की जनता इन 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस होती तो आज देश नेतृत्व करने वाला नहीं बनता: योगी आदित्यनाथ

Last Updated : Nov 11, 2022, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.