ETV Bharat / state

बाह्य वित्त पोषित योजनाओं पर टिकी हिमाचल की आर्थिक तरक्की, प्रदेश को मिल रहा 9877 करोड़ का सहारा - बाह्य वित्त पोषित परियोजना

हिमाचल प्रदेश में इस समय विभिन्न विभागों में 9877 करोड़ रुपए से अधिक की बाह्य वित्त पोषित परियोजनाएं चल रही हैं. ऐसी कुल 14 परियोजनाओं के तहत काम हो रहा है. इन परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से 90:10 फीसदी के अनुपात में लोन मिलता है. पहाड़ी राज्य की मांग पर ये अनुपात तय किया गया है.

himachal economic
himachal economic
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:26 PM IST

शिमला: आर्थिक संसाधनों की कमी वाले राज्य हिमाचल प्रदेश की तरक्की में एक्सटर्नली एडिड प्रोजेक्ट्स की अहम भूमिका है. पहाड़ी राज्य हिमाचल को विकास के लिए फंड चाहिए, लेकिन यहां के खुद के संसाधन कम हैं. ऐसे में बाह्य वित्त पोषित यानी एक्सटर्नली एडिड प्रोजेक्ट्स की भूमिका बढ़ जाती है.

प्रदेश में इस समय विभिन्न विभागों में 9877 करोड़ रुपए से अधिक की बाह्य वित्त पोषित परियोजनाएं चल रही हैं. ऐसी कुल 14 परियोजनाओं के तहत काम हो रहा है. जिन विभागों में उक्त परियोजनाओं के तहत काम हो रहा है, उनमें लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, कृषि, बागवानी, ऊर्जा आदि शामिल हैं. इन परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से 90:10 फीसदी के अनुपात में लोन मिलता है. पहाड़ी राज्य की मांग पर ये अनुपात तय किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में इस समय एडीबी यानी एशियन डेवलपमेंट बैंक की 3700 करोड़ रुपए से अधिक की चार परियोजनाएं चल रही हैं. इसके अलावा विश्व बैंक की तरफ से 3000 करोड़ रुपए से अधिक की पांच परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. जापान के सहयोग से जीका परियोजना चल रही है. इसके लिए 1121 करोड़ रुपए तय हैं और दो परियोजनाएं चल रही हैं. हिमाचल में ऊर्जा क्षेत्र में 4,060 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं.

फॉरेस्ट्री यानी वानिकी में इस समय 1,808 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाएं और 1061 करोड़ रुपए की भी दो ही परियोजनाएं बागवानी क्षेत्र में चल रही हैं. प्रदेश में इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के लिए लगभग 800 करोड़ रुपए की एक परियोजना, पर्यटन क्षेत्र के 583 करोड़ रुपए, कौशल उन्नयन के लिए 650 करोड़, वित्त क्षेत्र में 315 करोड़ रुपए और कृषि क्षेत्र में 321 करोड़ रुपए की परियोजनाएं चल रही हैं.

हिमाचल में वन विभाग के लिए वर्ल्ड बैंक ने 700 करोड़ रुपए की एकीकृत विकास परियोजना यानी इंटीग्रेटिड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आईडीपी) एक्सटर्नली वित्त पोषित की जा रही है. इस परियोजना को 11 मार्च, 2020 को पांच वर्ष के लिए स्रोत सस्टेनेबिलिटी और जलवायु आधारित कृषि में सुधार के लिए चलाया जा रहा है. ये परियोजना हिमाचल में पंचायतों में जल प्रबंधन सुधार के लिए है. इस परियोजना से हिमाचल के 10 जिलों शिमला, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी, कुल्लू, सोलन और सिरमौर की 428 पंचायतों को लाभ होगा.

राज्य सरकार ने इस पर अब तक 1928.93 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं. सरकार ने इसमें से 1543.15 लाख रुपए वर्ल्ड बैंक को मुआवजे के लिए भेजे थे. राज्य सरकार को इसमें से 1540.77 लाख रुपए वापस मिल चुके हैं. भारत और जापान में आपसी सहयोग से जीका परियोजना चल रही है. इस चर्चित परियोजना से हिमाचल को कई लाभ हो रहे हैं. ये परियोजना फसल विविधिकरण और संवर्धन के लिए है. यह भारत-जापान के सहयोग से एक निश्चित समझौते के तहत जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी और केंद्र सरकार के बीच लागू की गई है.

जीका परियोजना, जिसे कई जगह जाइका परियोजना भी कहते हैं, की पूर्ण अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपए है. इसका 80 प्रतिशत यानी 640 करोड़ रुपए जापान और 20 प्रतिशत यानि 160 करोड़ रुपए हिमाचल प्रदेश सरकार उपलब्ध करवा रही है. इसमें से तय नियमों के अनुसार 640 करोड़ रुपए का 90 प्रतिशत केंद्र सरकार हिमाचल सरकार को अनुदान के रूप में देगी. जीका परियोजना हिमाचल के बिलासपुर, शिमला, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति सहित छह जिलों में वर्ष 2018 से 2028 तक दस साल के लिए तीन चरणों में चल रही है.

जीका परियोजना की अपनी वेबसाइट भी है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना के माध्यम से सिंचाई की सुविधा मिलने के बाद अनाज से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बहुत बदलाव हुआ है. इसी परियोजना से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में रबी की फसलों में 232 प्रतिशत और खरीफ की फसलों में 328 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. रबी और खरीफ की फसलों के मौसम में सिंचाई और इन परियोजनाओं के कारण सब्जी उत्पादन में 108 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

हिमाचल प्रदेश में अपने संसाधन कितने कम है, इसका अनुमान एक तथ्य से लगाया जा सकता है. तथ्य ये है कि विकास के लिए बजट में सौ रुपए में से 36 रुपए ही बचते हैं. ऐसे में बाह्य वित्त पोषित परियोजनाओं का हिमाचल को सहारा मिलता है. राज्य के मुख्य सचिव अनिल खाची का कहना है कि विकास के लिए एक्सटर्नली एडिड प्रोजेक्ट्स का अहम योगदान है. प्रदेश में इस समय 14 ऐसी परियोजनाएं चल रही हैं. इनमें 9800 करोड़ रुपए लगे हैं.

ये भी पढ़ें- तो क्या फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर-टू के तहत नहीं मिलेगा मुआवजा, अब कैबिनेट करेगी अंतिम फैसला

शिमला: आर्थिक संसाधनों की कमी वाले राज्य हिमाचल प्रदेश की तरक्की में एक्सटर्नली एडिड प्रोजेक्ट्स की अहम भूमिका है. पहाड़ी राज्य हिमाचल को विकास के लिए फंड चाहिए, लेकिन यहां के खुद के संसाधन कम हैं. ऐसे में बाह्य वित्त पोषित यानी एक्सटर्नली एडिड प्रोजेक्ट्स की भूमिका बढ़ जाती है.

प्रदेश में इस समय विभिन्न विभागों में 9877 करोड़ रुपए से अधिक की बाह्य वित्त पोषित परियोजनाएं चल रही हैं. ऐसी कुल 14 परियोजनाओं के तहत काम हो रहा है. जिन विभागों में उक्त परियोजनाओं के तहत काम हो रहा है, उनमें लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, कृषि, बागवानी, ऊर्जा आदि शामिल हैं. इन परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से 90:10 फीसदी के अनुपात में लोन मिलता है. पहाड़ी राज्य की मांग पर ये अनुपात तय किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में इस समय एडीबी यानी एशियन डेवलपमेंट बैंक की 3700 करोड़ रुपए से अधिक की चार परियोजनाएं चल रही हैं. इसके अलावा विश्व बैंक की तरफ से 3000 करोड़ रुपए से अधिक की पांच परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. जापान के सहयोग से जीका परियोजना चल रही है. इसके लिए 1121 करोड़ रुपए तय हैं और दो परियोजनाएं चल रही हैं. हिमाचल में ऊर्जा क्षेत्र में 4,060 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं.

फॉरेस्ट्री यानी वानिकी में इस समय 1,808 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाएं और 1061 करोड़ रुपए की भी दो ही परियोजनाएं बागवानी क्षेत्र में चल रही हैं. प्रदेश में इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के लिए लगभग 800 करोड़ रुपए की एक परियोजना, पर्यटन क्षेत्र के 583 करोड़ रुपए, कौशल उन्नयन के लिए 650 करोड़, वित्त क्षेत्र में 315 करोड़ रुपए और कृषि क्षेत्र में 321 करोड़ रुपए की परियोजनाएं चल रही हैं.

हिमाचल में वन विभाग के लिए वर्ल्ड बैंक ने 700 करोड़ रुपए की एकीकृत विकास परियोजना यानी इंटीग्रेटिड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आईडीपी) एक्सटर्नली वित्त पोषित की जा रही है. इस परियोजना को 11 मार्च, 2020 को पांच वर्ष के लिए स्रोत सस्टेनेबिलिटी और जलवायु आधारित कृषि में सुधार के लिए चलाया जा रहा है. ये परियोजना हिमाचल में पंचायतों में जल प्रबंधन सुधार के लिए है. इस परियोजना से हिमाचल के 10 जिलों शिमला, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी, कुल्लू, सोलन और सिरमौर की 428 पंचायतों को लाभ होगा.

राज्य सरकार ने इस पर अब तक 1928.93 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं. सरकार ने इसमें से 1543.15 लाख रुपए वर्ल्ड बैंक को मुआवजे के लिए भेजे थे. राज्य सरकार को इसमें से 1540.77 लाख रुपए वापस मिल चुके हैं. भारत और जापान में आपसी सहयोग से जीका परियोजना चल रही है. इस चर्चित परियोजना से हिमाचल को कई लाभ हो रहे हैं. ये परियोजना फसल विविधिकरण और संवर्धन के लिए है. यह भारत-जापान के सहयोग से एक निश्चित समझौते के तहत जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी और केंद्र सरकार के बीच लागू की गई है.

जीका परियोजना, जिसे कई जगह जाइका परियोजना भी कहते हैं, की पूर्ण अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपए है. इसका 80 प्रतिशत यानी 640 करोड़ रुपए जापान और 20 प्रतिशत यानि 160 करोड़ रुपए हिमाचल प्रदेश सरकार उपलब्ध करवा रही है. इसमें से तय नियमों के अनुसार 640 करोड़ रुपए का 90 प्रतिशत केंद्र सरकार हिमाचल सरकार को अनुदान के रूप में देगी. जीका परियोजना हिमाचल के बिलासपुर, शिमला, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति सहित छह जिलों में वर्ष 2018 से 2028 तक दस साल के लिए तीन चरणों में चल रही है.

जीका परियोजना की अपनी वेबसाइट भी है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना के माध्यम से सिंचाई की सुविधा मिलने के बाद अनाज से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बहुत बदलाव हुआ है. इसी परियोजना से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में रबी की फसलों में 232 प्रतिशत और खरीफ की फसलों में 328 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. रबी और खरीफ की फसलों के मौसम में सिंचाई और इन परियोजनाओं के कारण सब्जी उत्पादन में 108 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

हिमाचल प्रदेश में अपने संसाधन कितने कम है, इसका अनुमान एक तथ्य से लगाया जा सकता है. तथ्य ये है कि विकास के लिए बजट में सौ रुपए में से 36 रुपए ही बचते हैं. ऐसे में बाह्य वित्त पोषित परियोजनाओं का हिमाचल को सहारा मिलता है. राज्य के मुख्य सचिव अनिल खाची का कहना है कि विकास के लिए एक्सटर्नली एडिड प्रोजेक्ट्स का अहम योगदान है. प्रदेश में इस समय 14 ऐसी परियोजनाएं चल रही हैं. इनमें 9800 करोड़ रुपए लगे हैं.

ये भी पढ़ें- तो क्या फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर-टू के तहत नहीं मिलेगा मुआवजा, अब कैबिनेट करेगी अंतिम फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.