शिमला/सोलन : हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 440 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस 2145 पहुंच गए हैं. प्रदेश में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. बीते एक महीने में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस साल कोरोना से पहली मौत मार्च महीने में हुई थी.
गुरुवार को एक मरीज की मौत- गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कुल 4958 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 440 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं 220 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 7 को छुट्टी मिल गई है, जबकि बीते 24 घंटे में 9 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में एक मरीज के लिए कोरोना जानलेवा साबित हुआ है.
-
#5pmupdate@MoHFW_INDIA @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/0Q2DvP1Bk7
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) April 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#5pmupdate@MoHFW_INDIA @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/0Q2DvP1Bk7
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) April 13, 2023#5pmupdate@MoHFW_INDIA @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/0Q2DvP1Bk7
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) April 13, 2023
अप्रैल में 4 हजार से ज्यादा केस, 11 की मौत- हिमाचल में पिछले करीब 3 हफ्तों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खासकर अप्रैल में कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. अप्रैल में अब तक हिमाचल में 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. जबकि अप्रैल में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 4 दिन में रोजाना औसतन 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच प्रदेश में पॉजिटिविटि रेट 8 फीसदी के पार पहुंच गया है.
किस जिले में कितने मामले- ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को सबसे ज्यादा 172 नए केस कांगड़ा जिले से सामने आए हैं. इसके बाद मंडी में 61, हमीरपुर मे ं51, शिमला में 36, बिलासपुर में 33, ऊना में 24, सोलन में 15, कुल्लू में 13, सिरमौर में 17, चंबा में 13 और किन्नौर में 5 नए मामले सामने आए हैं. वही लाहौल स्पीति में गुरुवार को एक भी मरीज नहीं मिला है.
कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस- सबसे ज्यादा एक्टिव मामले में भी कांगड़ा जिला पहले नंबर पर है जहां 652 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा मंडी में 385, हमीरपुर में 305, शिमला में 136, बिलासपुर में 173, सिरमौर में 117, सोलन में 88, ऊना में 98, चंबा में 73, किन्नौर में 29, कुल्लू में 74, लाहौल स्पीति में 15 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में डरा रही कोरोना की रफ्तार, 10 दिन में 8 मरीजों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 8% पहुंची