ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रभारी ने ब्लॉक अध्यक्षों से की वर्चुअल मीटिंग, पंचायत चुनाव को लेकर दिए निर्देश - हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

हिमाचल में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गई है. बुधवार को ब्लॉक अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने विशेष तौर पर शिरकत की. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के अलावा 68 ब्लॉक अध्यक्षों ने भाग लिया.

Himachal Congress Incharge Rajiv Shukla
Himachal Congress Incharge Rajiv Shukla
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:04 PM IST

शिमला: हिमाचल में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गई है. बुधवार को ब्लॉक अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने विशेष तौर पर शिरकत की. इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के अलावा 68 ब्लॉक अध्यक्षों ने भाग लिया.

ट्रेनिंग कार्यक्रमों को गति दें कार्यकर्ता

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने सभी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर कार्य करें और कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर गांव स्तर तक मजबूत करते हुए पार्टी के ट्रेनिंग कार्यक्रमों को गति देने का काम करें. इस दौरान कहा कि प्रदेश में होने वाले पंचायत व नगर निकाय चुनावों में भाजपा को धूल चटानी है ये तभी संभव है, जब हम एकजुट होकर चुनाव मैदान में डटकर काम करेंगे.

वीडियो.

मॉनिटरिंग कमेटी के गठन का सुझाव

राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में सभी ब्लॉकों के गठन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उन्हें अब जल्द ही बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा. उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि वे किसी भी समस्या के लिए उनके सुझाव सदैव आमंत्रित हैं. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सुझाव दिया कि बूथ कमेटियां जल्द बनाई जाए, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता आपसी तालमेल को बढ़ा सकें. साथ ही एक मॉनिटरिंग कमेटी के गठन का सुझाव भी दिया.

पढ़ें: कोरोना से बचाव का प्रयास जारी, सिरमौर में फिर वितरित होंगी 72 हजार इम्युनिटी बूस्टर

शिमला: हिमाचल में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गई है. बुधवार को ब्लॉक अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने विशेष तौर पर शिरकत की. इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के अलावा 68 ब्लॉक अध्यक्षों ने भाग लिया.

ट्रेनिंग कार्यक्रमों को गति दें कार्यकर्ता

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने सभी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर कार्य करें और कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर गांव स्तर तक मजबूत करते हुए पार्टी के ट्रेनिंग कार्यक्रमों को गति देने का काम करें. इस दौरान कहा कि प्रदेश में होने वाले पंचायत व नगर निकाय चुनावों में भाजपा को धूल चटानी है ये तभी संभव है, जब हम एकजुट होकर चुनाव मैदान में डटकर काम करेंगे.

वीडियो.

मॉनिटरिंग कमेटी के गठन का सुझाव

राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में सभी ब्लॉकों के गठन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उन्हें अब जल्द ही बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा. उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि वे किसी भी समस्या के लिए उनके सुझाव सदैव आमंत्रित हैं. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सुझाव दिया कि बूथ कमेटियां जल्द बनाई जाए, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता आपसी तालमेल को बढ़ा सकें. साथ ही एक मॉनिटरिंग कमेटी के गठन का सुझाव भी दिया.

पढ़ें: कोरोना से बचाव का प्रयास जारी, सिरमौर में फिर वितरित होंगी 72 हजार इम्युनिटी बूस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.