शिमला: हिमाचल के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu) का सोमवार 19 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात का शैड्यूल करीब-करीब फाइनल हो गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीएमओ से औपचारिक पत्राचार कर मुलाकात का समय मांगा था. परंपरा रही है कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री नई दिल्ली में पीएम से मुलाकात जरूर करते हैं, उसी का निर्वहन करते हुए सुखविंदर सिंह भी पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. ये एक शिष्टाचार भेंट होगी.
बताया जा रहा है कि यदि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की मुलाकात का समय पूर्वाह्न 11 बजे या उससे पहले का तय हुआ तो वे उसी दिन दिल्ली से हिमाचल लौट आएंगे. उसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह शिमला आकर अधिकारियों से बैठकें करेंगे और फिर धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए रवाना होंगे. शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले 21 तारीख को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में नई सरकार का अभिनंदन कार्यक्रम भी तय है. फिलहाल, सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली में हैं.(CM Sukhvinder Singh sukhu will meet PM Modi).
उन्होंने शनिवार को केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. दिल्ली से लौटने से पहले ही मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात भी करेंगे. इसके लिए सोमवार का दिन तय हुआ है. फिलहाल, मुख्यमंत्री दिल्ली में ही मौजूद रहकर सरकार का कामकाज देख रहे हैं. वे हिमाचल में जारी सीमेंट विवाद पर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. इससे पूर्व वित्त विभाग देख रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अफसर प्रबोध सक्सेना ने भी पिछले कल दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ब्रीफ किया है.
ये ब्रीफिंग ओपीएस व वित्त विभाग से जुड़े अन्य मसलों को लेकर की गई. सुखविंदर सिंह सहित कांग्रेस के सभी विधायक पहले दिल्ली गए थे और फिर शुक्रवार को राजस्थान में राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. विधायक वापिस लौट आए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह दिल्ली में ही हैं. वहां, उन्होंने हाईकमान के साथ कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की है. बताया जा रहा है कि हिमाचल लौटने और विधानसभा के तीन दिवसीय सेशन से फ्री होकर कांग्रेस सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में प्रभावित होंगे निर्माण कार्य, सरकारी सीमेंट का स्टॉक खत्म, खाली हाथ लौटे ठेकेदार