ETV Bharat / state

हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 जून तक नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में ढील - shimla latest news

Himachal cabinet news, हिमाचल कैबिनेट न्यूज
हिमाचल कैबिनेट
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 8:23 PM IST

18:29 June 05

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक जारी रखने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 12वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक जारी रखने का फैसला लिया गया है. प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान भी अगले आदेशों तक बंद रहेंगे. इसके अलावा 12वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 12वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया. मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा मूल्यांकन के लिए सुझाए गए मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के लिए मापदण्ड विकसित करके परीक्षा परिणाम घोषित करेगा.

इस प्रकार परिणाम घोषित होने के उपरांत यदि कोई विद्यार्थी परिणाम से सन्तुष्ट न हो तो उसे स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली विशेष परीक्षा में बैठने का मौका उपलब्ध होगा.

कोविड-19 रोगियों के लिए दूरभाष के माध्यम से परामर्श 

मंत्रिमंडल ने अस्पतालों से होम रिकवरी के लिए डिस्चार्ज किए गए कोविड-19 रोगियों के लिए दूरभाष के माध्यम से परामर्श सुनिश्चित करवाने का निर्णय लिया. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन निर्माताओं से सीधे तौर पर अधिक वैक्सीन के प्रापण के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए.

नरेन्द्र बरागटा के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित 

इससे पूर्व मंत्रिमंडल ने मुख्य सचेतक एवं जिला शिमला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र बरागटा के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया. मंत्रिमंडल  ने राज्य में, विशेषकर बागवानी क्षेत्र में, नरेन्द्र बरागटा के योगदान की सराहना की. इस अवसर पर मंत्रिमण्डल ने दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो

18:29 June 05

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक जारी रखने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 12वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक जारी रखने का फैसला लिया गया है. प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान भी अगले आदेशों तक बंद रहेंगे. इसके अलावा 12वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 12वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया. मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा मूल्यांकन के लिए सुझाए गए मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के लिए मापदण्ड विकसित करके परीक्षा परिणाम घोषित करेगा.

इस प्रकार परिणाम घोषित होने के उपरांत यदि कोई विद्यार्थी परिणाम से सन्तुष्ट न हो तो उसे स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली विशेष परीक्षा में बैठने का मौका उपलब्ध होगा.

कोविड-19 रोगियों के लिए दूरभाष के माध्यम से परामर्श 

मंत्रिमंडल ने अस्पतालों से होम रिकवरी के लिए डिस्चार्ज किए गए कोविड-19 रोगियों के लिए दूरभाष के माध्यम से परामर्श सुनिश्चित करवाने का निर्णय लिया. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन निर्माताओं से सीधे तौर पर अधिक वैक्सीन के प्रापण के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए.

नरेन्द्र बरागटा के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित 

इससे पूर्व मंत्रिमंडल ने मुख्य सचेतक एवं जिला शिमला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र बरागटा के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया. मंत्रिमंडल  ने राज्य में, विशेषकर बागवानी क्षेत्र में, नरेन्द्र बरागटा के योगदान की सराहना की. इस अवसर पर मंत्रिमण्डल ने दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो

Last Updated : Jun 5, 2021, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.