शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के वॉकआउट पर कहा कि विपक्ष का वॉकआउट करना उचित नहीं है. मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा विपक्ष ने विधायकों से जुड़े मसलों पर काम रोको प्रस्ताव लाया था और इस पर वॉकआउट किया. उन्होंने कहा कि अगर
जनता से जुड़े और विकास से जुड़े मुद्दों पर प्रस्ताव लाया जाता और उस पर विपक्ष चर्चा करना चाहता तो बेहतर होता.
सीएम बोले- विपक्ष का वॉकआउट करना उचित नहीं: उन्होंने कहा कि काम रोको प्रस्ताव तब लाया जाता है अगर प्रदेश में कोई बड़ी विपदा आती है, लेकिन विपक्ष द्वारा विधायक निधि को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाया गया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का वॉकआउट करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक बदहाली है, हम सत्ता के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देश की आर्थिक बदहाली के बावजूद सरकार विकास में कोई कमी नहीं आने देगी.
हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी बढ़ाने के लिए सरकार कर रही काम: वाटर सेस विधेयक पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार सोच रही है कि किस तरह प्रदेश की इनकम को बढ़ाया जाए. प्रदेश की आर्थिकी बढ़ाने की दिशा में सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं, किसानों, कर्मचारियों के भविष्य के बारे में सोच रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में विधायकों के लिए कमरे महंगे करने और खाने की सब्सिडी बंद करने का फैसला सभी में एक समानता लाने की दिशा में एक कदम है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन, भोजन अवकाश के बाद फिर शुरू हुई सदन की कार्यवाही