शिमला : हिमाचल बीजेपी कार्यसमिति की बैठक पीटरहॉफ शिमला में शुरू हो गई है. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन समेत पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद हैं.
मिशन 2024 पर मंथन- बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी मंथन होगा. गौरतलब है कि साल 2014 और फिर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की सभी चारों सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि अगले साल लोकसभा चुनाव में एक बार सभी सीटों पर कमल खिलेगा. हालांकि 2019 के मुकाबले इस बार हालात बदल चुके हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जबकि पिछले चुनाव के वक्त राज्य में बीजेपी की सरकार थी. ऐसे में कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा.
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम- गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार को बने 9 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर भाजपा 2024 का लक्ष्य रख बूथ स्तर तक कार्यक्रमों की योजना बना रही है. इन कार्यक्रमों को लेकर शिमला में हो रही बैठक में चर्चा होगी. बीजेपी महामत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि इस मौके पर पार्टी विशेष अभियान चलाएगी, जिसके तीन चरण होंगे. पहले चरण में पीएम मोदी देश में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे और देशभर के लोग और पार्टी कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे.
बीजेपी का मिशन 2024- त्रिलोक जम्वाल के मुताबिक दूसरे चरण में 1 जून से 22 जून तक भाजपा पूरे देश भर में 1,00,000 वरिष्ठ परिवारों से संपर्क करेगी जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 250 और विधानसभा में 65 परिवारों से हमारा नेतृत्व संपर्क करेगा. हम प्रत्येक लोकसभा में एक विशाल जनसभा का आयोजन भी करेंगे उसके उपरांत, प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें भाजपा नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष की बड़ी उपलब्धियों को जनता के बीच में जाएगी. पार्टी सोशल मीडिया पर प्रभावशाली व्यक्ति मीट का आयोजन करेंगे जिससे आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को बड़ा लाभ होगा और अंतिम में हम इस चरण में प्रत्येक लोकतसभा क्षेत्र में व्यापारी सम्मेलन का भी आयोजन करेंगे. 20 जून से 30 जून तक भाजपा घर घर संपर्क अभियान चलाएगी जिसके हमारा समस्त नेतृत्व घर घर जाकर मोदी जी की सरकार के पत्रक वितरित करेंगे.
ये भी पढ़ें: आप OPS दो, लेकिन बेरोजगारों और किसानों का भी ध्यान रखो, जो तंगहाली में जी रहे: जयराम ठाकुर