ETV Bharat / state

बागियों की भाजपा में वापसी पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं: रणधीर शर्मा - Himachal assembly election 2022

हालिया उपचुनावों और इनसे पहले हुए चुनावों में निष्कासित किए गए लोगों को पार्टी में वापस लिया जाएगा या नहीं इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है. हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Himachal BJP chief spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विस्तार की दृष्टि से पार्टी में नए लोगों को शामिल करते रहती है. दोनों ही निर्दलीय विधायकों ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की और पार्टी ने उन्हें शामिल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal BJP chief spokesperson Randhir Sharma
हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा.
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 1:44 PM IST

शिमला: हालिया उपचुनावों और इनसे पहले हुए चुनावों में निष्कासित किए गए लोगों को पार्टी में वापस लिया जाएगा या नहीं इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है. हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Himachal BJP chief spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विस्तार की दृष्टि से पार्टी में नए लोगों को शामिल करते रहती है. दोनों ही निर्दलीय विधायकों ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की और पार्टी ने उन्हें शामिल किया गया है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि कुछ तत्कालीन रिएक्शन हो सकते हैं. लेकिन जहां तक रविंद्र रवि की बात है. तो उन्होंने होशियार सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने का स्वागत भी (Hoshiyar Singh Joined Himachal BJP) किया है. भाजपा अनुशासित पार्टी है और धीरे-धीरे सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी. अभी चुनावों के लिए भी काफी वक्त शेष है. अंत में भाजपा जिसे टिकट देगी सभी लोग उसे जिताने का प्रयास करेंगे. आने वाले चुनावों में भाजपा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के दम पर जीत हासिल करेगी.

हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा.

भाजपा में गुटबाजी की बात को नकारते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि यह सब मीडिया की शब्दावली है. भाजपा में ना पहले कोई गुट था और न ही वर्तमान में कोई ग्रुप है. यह पार्टी की एकजुटता का ही परिणाम है. कि प्रदेश में इस प्रकार का वातावरण तैयार हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी. एक सवाल में जवाब में रणधीर शर्मा ने कहा कि जब भी कानून व्यवस्था खराब हुई है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाया है. किसी भी दोषी को बचाने का प्रदेश सरकार ने प्रयास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जहां तक पुलिस भर्ती पेपर लीक (Himachal police paper leak case) का विषय है, तो घटना का पता चलते ही प्रदेश सरकार ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया और दोषियों को तलाशा गया. इसके बाद भी प्रदेश सरकार ने सीबीआई को पूरी जांच सौंपने का निर्णय लिया था, ताकि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच हो सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

इससे इन सभी विषयों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गंभीरता सामने आती है. उन्होंने कहा कि जहां तक भर्तियों के कई मामले न्यायालयों में विचाराधीन होने की बात है, तो प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है कि तुरंत इनका समाधान हो सके और अधिक से अधिक रोजगार प्रदेशवासियों को दिया जा सके. रणधीर शर्मा ने कहा कि पूरे देश से कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही (Randhir Sharma on Himachal congress) है. कांग्रेस का जनाधार धीरे-धीरे खिसकना जा रहा है और हिमाचल भी इसमें अपवाद नहीं हो सकता यहां पर भी पार्टी की हालत बेहद खराब है. इसी बौखलाहट में कांग्रेस के नेता आए दिन आधारहीन बयान बाजी कर रहे हैं.

कांग्रेस ने देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस ने देश पर लंबे समय तक शासन किया है. उसी का परिणाम है कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ते-बढ़ते इस स्तर तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के समय जितनी भर्तियां हुई है, उतना रोजगार कांग्रेस अपने कार्यकाल में भी नहीं दे पाई. वर्तमान प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार से भी युवाओं को काम देने की कोशिश की है. प्रदेश सरकार सस्ता लोन उपलब्ध करवाकर युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है.

शिमला: हालिया उपचुनावों और इनसे पहले हुए चुनावों में निष्कासित किए गए लोगों को पार्टी में वापस लिया जाएगा या नहीं इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है. हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Himachal BJP chief spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विस्तार की दृष्टि से पार्टी में नए लोगों को शामिल करते रहती है. दोनों ही निर्दलीय विधायकों ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की और पार्टी ने उन्हें शामिल किया गया है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि कुछ तत्कालीन रिएक्शन हो सकते हैं. लेकिन जहां तक रविंद्र रवि की बात है. तो उन्होंने होशियार सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने का स्वागत भी (Hoshiyar Singh Joined Himachal BJP) किया है. भाजपा अनुशासित पार्टी है और धीरे-धीरे सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी. अभी चुनावों के लिए भी काफी वक्त शेष है. अंत में भाजपा जिसे टिकट देगी सभी लोग उसे जिताने का प्रयास करेंगे. आने वाले चुनावों में भाजपा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के दम पर जीत हासिल करेगी.

हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा.

भाजपा में गुटबाजी की बात को नकारते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि यह सब मीडिया की शब्दावली है. भाजपा में ना पहले कोई गुट था और न ही वर्तमान में कोई ग्रुप है. यह पार्टी की एकजुटता का ही परिणाम है. कि प्रदेश में इस प्रकार का वातावरण तैयार हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी. एक सवाल में जवाब में रणधीर शर्मा ने कहा कि जब भी कानून व्यवस्था खराब हुई है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाया है. किसी भी दोषी को बचाने का प्रदेश सरकार ने प्रयास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जहां तक पुलिस भर्ती पेपर लीक (Himachal police paper leak case) का विषय है, तो घटना का पता चलते ही प्रदेश सरकार ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया और दोषियों को तलाशा गया. इसके बाद भी प्रदेश सरकार ने सीबीआई को पूरी जांच सौंपने का निर्णय लिया था, ताकि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच हो सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

इससे इन सभी विषयों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गंभीरता सामने आती है. उन्होंने कहा कि जहां तक भर्तियों के कई मामले न्यायालयों में विचाराधीन होने की बात है, तो प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है कि तुरंत इनका समाधान हो सके और अधिक से अधिक रोजगार प्रदेशवासियों को दिया जा सके. रणधीर शर्मा ने कहा कि पूरे देश से कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही (Randhir Sharma on Himachal congress) है. कांग्रेस का जनाधार धीरे-धीरे खिसकना जा रहा है और हिमाचल भी इसमें अपवाद नहीं हो सकता यहां पर भी पार्टी की हालत बेहद खराब है. इसी बौखलाहट में कांग्रेस के नेता आए दिन आधारहीन बयान बाजी कर रहे हैं.

कांग्रेस ने देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस ने देश पर लंबे समय तक शासन किया है. उसी का परिणाम है कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ते-बढ़ते इस स्तर तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के समय जितनी भर्तियां हुई है, उतना रोजगार कांग्रेस अपने कार्यकाल में भी नहीं दे पाई. वर्तमान प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार से भी युवाओं को काम देने की कोशिश की है. प्रदेश सरकार सस्ता लोन उपलब्ध करवाकर युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.