शिमला: त्रिपुरा और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर भाजपा ने शिमला में भी जश्न मनाया. शिमला के शेर-ए-पंजाब पर इस जश्न में भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. जहं भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर वातावरण को भाजपामय कर दिया और कार्यकर्ताओं ने सभी को लड्डू भी बांटे. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा का बेहद अच्छा प्रदर्शन रहा है और इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को शुभकामनाएं.
उन्होंने कहा कि चुनावों में ऐसे राज्य भी हैं, जिसमें वामपंथियों का शासन उस राज्य में लंबे समय से था पर भाजपा ने उस पर विराम लगाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार जल्द श्वेत पत्र लाने की बात कर रही है, जिसका हम उसका स्वागत करते हैं और उस श्वेत पत्र पर हम खुली चर्चा करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि एक बार हम फिर स्पष्ट कर देते हैं कि जो आंकड़े कांग्रेस पार्टी के नेतागण जनता के समक्ष पेश कर रहे हैं, वह पूर्ण रूप से गलत हैं. अगर सत्ता में रहते किसी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा ऋण लिया है तो वह कांग्रेस है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सरकार चलाते 3 महीने हो गए हैं और अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोई भी नया कार्य नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री को भाजपा के ऊपर आरोप लगाने के बजाय हिमाचल प्रदेश में कुछ नया करके दिखाना चाहिए. जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से पूरे प्रदेश में विकास ठप है. अभी मैं कांगड़ा के प्रवास पर गया था, वहां भी विकास की गति धीमी पड़ गई है. इसी प्रकार अगर शिमला की बात भी करें, तो जो विकास कार्य जो यहां चल रहे थे, उनको भी रोक दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति पर विराम लगाते हुए विकास के बारे में बात करनी चाहिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी, लेकिन कांग्रेस कि यह सरकार इन योजनाओं में केवल विघ्न डालने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो कांग्रेस पार्टी हेलीकॉप्टर को लेकर हल्ला मचाती थी. लेकिन, अब हेलीकॉप्टर का प्रयोग मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और उनके मंत्री कर रहे हैं. पर अभी हम चुप हैं. देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी के नेता हेलीकॉप्टर का कितना प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पूरे देश भर में सबसे कम दरों पर हेलीकॉप्टर को किराए पर लिया गया था. देखना यह है कि अब कांग्रेस कितने में हेलीकॉप्टर का सौदा करती है.
ये भी पढ़ें: डोडरा-क्वार के दो घायलों के लिए देवदूत बनी सरकार, CM सुक्खू ने अपने हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर पहुंचाया IGMC