ETV Bharat / state

Himachal Assembly Election 2022: 62 सीटों के लिए हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, इनका टिकट कटा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) चुनाव के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. पार्टी ने हिमाचल में 11 सिटिंग विधायकों का टिकट काटा है, जबकि 2 सीटिंग मंत्रियों के सीट बदले गए हैं. 1 मंत्री की टिकट काटकर बेटे को दिया गया है. इस बार 5 महिलाओं को जगह मिली है.

Himachal Assembly Election 2022
Himachal Assembly Election 2022
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:48 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 12:17 PM IST

शिमला: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए 62 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ, जिसके बाद ये सूची जारी की गई है. सोमवार को हिमाचल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक भी दिल्ली में हुई थी. (BJP Central Election Committee meeting)

दो डॉक्टरों को टिकट- बीजेपी ने इस बार दो डॉक्टरों को टिकट दिया है. आईजीएमसी के न्यूरोसर्जन डॉ जनकराज को चंबा जिले की भरमौर सीट से टिकट दिया गया है जबकि डॉ. राजेश कश्यप एक बार फिर सोलन सीट से चुनाव लड़ेंगे. (Himachal BJP candidates list released)

Himachal BJP candidates list
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

आनी, भरमौर और करसोग से मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है. वहीं, शिमला शहरी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की बजाय संजय सूद को टिकट दिया गया है. सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी से टिकट दिया गया है. वहीं, धर्मपुर से कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का टिकट कट गया है, इस सीट से महेंद्र सिंह के बेटे रजत ठाकुर ने पार्टी ने टिकट दिया है.

बीजेपी ने चेतन बरागटा और रजत ठाकुर को भी टिकट दिया है. ठियोग से शशिबाला को टिकट दिया गया है. धर्मशाला से वर्तमान विधायक विशाल का टिकट काट दिया गया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पवन काजल और लखविंदर राणा को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. (Himachal BJP candidates list)

Himachal BJP candidates list
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

भाजपा ने परफॉर्मेंस के आधार पर काटे गए विधायकों के टिकट: भाजपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए एक मंत्री समेत 11 विधायकों का टिकट काटा है. लिस्ट में एससी 11 और एसटी के 8 उम्मीदवारों सहित पांच महिलाओं का नाम भी शामिल है. विधायकों के टिकट उनकी परफॉर्मेंस आधार पर कटे गए हैं, टिकट आवंटन से पहले पार्टी ने आंतरिक सर्वे करवाया था. सर्वे के अनुसार इन विधायकों के काम-काज से वहां के लोग खुश नहीं थे.

Himachal BJP candidates list
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

धर्मपुर से महेंद्र सिंह ठाकुर का टिकट काटा गया है. हालांकि उनकी जगह उनके बेटे को टिकट दिया गया है. चंबा से मौजूदा विधायक पवन नैयर को पार्टी से टिकट नहीं मिला है, उनकी जगह इंदिरा कपूर को टिकट दिया गया है. धर्मशाला से विशाल नैहरिया के स्थान पर राकेश चौधरी, करसोग से हीरा लाल की जगह दीपराज कपूर, ज्वाली से अर्जुन सिंह की जगह संजय गुलेरिया, भोरंज से कमलेश कुमारी की जगह डॉ. अनिल धीमान, आनी से किशोरी लाल की जगह लोकेंद्र कुमार, सरकाघाट से कर्नल इंद्र सिंह की जगह दलीप ठाकुर, बिलासपुर से सुभाष ठाकुर की जगह त्रिलोक जम्वाल, दरंग से जवाहर ठाकुर की जगह पूर्णचंद ठाकुर और भरमौर से जिया लाल की जगह न्यूरो सर्जन डॉ. जनक राज को टिकट दिया गया है.

Himachal BJP candidates list
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

छह विधानसभा क्षेत्रों की टिकट होल्ड: पार्टी ने फिलहाल छह विधानसभा क्षेत्रों की टिकट फाइनल नहीं किए हैं. इन जगह पर जिनके नाम पैनल में थे, उनको लेकर पार्लियामेंट्री बोर्ड ने दोबारा से चर्चा करने का फैसला लिया है. इनमें रामपुर से कौल नेगी का नाम तय माना जा रहा था. वहीं, कुल्लू सदर से महेश्वर सिंह ठाकुर का नाम भी पैनल में था. ज्वालामुखी से रमेश धवाला चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन यहां से रविंद्र रवि के नाम की भी चर्चा है. देहरा से पार्टी में शामिल हुए निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को लेकर पार्टी के अंदर पहले से ही विवाद है. यहां से बीते चुनाव में होशियार सिंह रविंद्र रवि के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे. ऊना के हरोली से भी पार्टी मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ कोई बड़ा नाम देने पर विचार कर रही है.

पांच महिलाओं को भी टिकट‌: विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पांच महिलाओं को भी टिकट दिया है. इनमें चंबा से इंदिरा कपूर, इंदौरा से रीता धीमान, शाहपुर से सरवीण चौधरी, पच्छाद से रीना कश्यप और रोहड़ू से शशिबाला का नाम शामिल है. (Himachal BJP Candidate list latest News)

ये भी पढ़ें: Himachal Congress Candidate List: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में विधायक कमलेश कुमारी का टिकट कटा, धूमल की जगह अब पूर्व सैनिक को सुजानपुर से टिकट

शिमला: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए 62 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ, जिसके बाद ये सूची जारी की गई है. सोमवार को हिमाचल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक भी दिल्ली में हुई थी. (BJP Central Election Committee meeting)

दो डॉक्टरों को टिकट- बीजेपी ने इस बार दो डॉक्टरों को टिकट दिया है. आईजीएमसी के न्यूरोसर्जन डॉ जनकराज को चंबा जिले की भरमौर सीट से टिकट दिया गया है जबकि डॉ. राजेश कश्यप एक बार फिर सोलन सीट से चुनाव लड़ेंगे. (Himachal BJP candidates list released)

Himachal BJP candidates list
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

आनी, भरमौर और करसोग से मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है. वहीं, शिमला शहरी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की बजाय संजय सूद को टिकट दिया गया है. सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी से टिकट दिया गया है. वहीं, धर्मपुर से कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का टिकट कट गया है, इस सीट से महेंद्र सिंह के बेटे रजत ठाकुर ने पार्टी ने टिकट दिया है.

बीजेपी ने चेतन बरागटा और रजत ठाकुर को भी टिकट दिया है. ठियोग से शशिबाला को टिकट दिया गया है. धर्मशाला से वर्तमान विधायक विशाल का टिकट काट दिया गया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पवन काजल और लखविंदर राणा को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. (Himachal BJP candidates list)

Himachal BJP candidates list
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

भाजपा ने परफॉर्मेंस के आधार पर काटे गए विधायकों के टिकट: भाजपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए एक मंत्री समेत 11 विधायकों का टिकट काटा है. लिस्ट में एससी 11 और एसटी के 8 उम्मीदवारों सहित पांच महिलाओं का नाम भी शामिल है. विधायकों के टिकट उनकी परफॉर्मेंस आधार पर कटे गए हैं, टिकट आवंटन से पहले पार्टी ने आंतरिक सर्वे करवाया था. सर्वे के अनुसार इन विधायकों के काम-काज से वहां के लोग खुश नहीं थे.

Himachal BJP candidates list
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

धर्मपुर से महेंद्र सिंह ठाकुर का टिकट काटा गया है. हालांकि उनकी जगह उनके बेटे को टिकट दिया गया है. चंबा से मौजूदा विधायक पवन नैयर को पार्टी से टिकट नहीं मिला है, उनकी जगह इंदिरा कपूर को टिकट दिया गया है. धर्मशाला से विशाल नैहरिया के स्थान पर राकेश चौधरी, करसोग से हीरा लाल की जगह दीपराज कपूर, ज्वाली से अर्जुन सिंह की जगह संजय गुलेरिया, भोरंज से कमलेश कुमारी की जगह डॉ. अनिल धीमान, आनी से किशोरी लाल की जगह लोकेंद्र कुमार, सरकाघाट से कर्नल इंद्र सिंह की जगह दलीप ठाकुर, बिलासपुर से सुभाष ठाकुर की जगह त्रिलोक जम्वाल, दरंग से जवाहर ठाकुर की जगह पूर्णचंद ठाकुर और भरमौर से जिया लाल की जगह न्यूरो सर्जन डॉ. जनक राज को टिकट दिया गया है.

Himachal BJP candidates list
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

छह विधानसभा क्षेत्रों की टिकट होल्ड: पार्टी ने फिलहाल छह विधानसभा क्षेत्रों की टिकट फाइनल नहीं किए हैं. इन जगह पर जिनके नाम पैनल में थे, उनको लेकर पार्लियामेंट्री बोर्ड ने दोबारा से चर्चा करने का फैसला लिया है. इनमें रामपुर से कौल नेगी का नाम तय माना जा रहा था. वहीं, कुल्लू सदर से महेश्वर सिंह ठाकुर का नाम भी पैनल में था. ज्वालामुखी से रमेश धवाला चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन यहां से रविंद्र रवि के नाम की भी चर्चा है. देहरा से पार्टी में शामिल हुए निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को लेकर पार्टी के अंदर पहले से ही विवाद है. यहां से बीते चुनाव में होशियार सिंह रविंद्र रवि के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे. ऊना के हरोली से भी पार्टी मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ कोई बड़ा नाम देने पर विचार कर रही है.

पांच महिलाओं को भी टिकट‌: विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पांच महिलाओं को भी टिकट दिया है. इनमें चंबा से इंदिरा कपूर, इंदौरा से रीता धीमान, शाहपुर से सरवीण चौधरी, पच्छाद से रीना कश्यप और रोहड़ू से शशिबाला का नाम शामिल है. (Himachal BJP Candidate list latest News)

ये भी पढ़ें: Himachal Congress Candidate List: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में विधायक कमलेश कुमारी का टिकट कटा, धूमल की जगह अब पूर्व सैनिक को सुजानपुर से टिकट

Last Updated : Oct 19, 2022, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.