ETV Bharat / state

किन्नौर में लोहे के बर्तनों की हो रही जमकर खरीदारी, ये है मान्यता

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:25 PM IST

किन्नौर महोत्सव के खत्म होने के बाद भी लोग यहां पारंपरिक बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं, जिनमें लोहे की कढ़ाई और अन्य बर्तन शामिल हैं.

लोहे के बर्तन

किन्नौर: जनजातीय जिला में किन्नौर महोत्सव के खत्म होने के बाद भी लोग यहां पारंपरिक बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं, जिनमें लोहे की कढ़ाई और अन्य बर्तन शामिल हैं.महोत्सव के खत्म होने के बाद रिकांगपिओ बाजार में लोहे से बने बर्तनों को लेना शुभ माना जाता है. ये लोगों की धारणा है, जिसके चलते गांव के लोग इन दिनों बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

वीडियो

लोहे के बर्तनों में सर्दियों में खाना बनाकर खाने से आयरन की कमी पूरी होती है. वहीं, लोगों की मान्यता है कि लोहे के बर्तनों के घर में होने से बर्फबारी के समय बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती.

किन्नौर: जनजातीय जिला में किन्नौर महोत्सव के खत्म होने के बाद भी लोग यहां पारंपरिक बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं, जिनमें लोहे की कढ़ाई और अन्य बर्तन शामिल हैं.महोत्सव के खत्म होने के बाद रिकांगपिओ बाजार में लोहे से बने बर्तनों को लेना शुभ माना जाता है. ये लोगों की धारणा है, जिसके चलते गांव के लोग इन दिनों बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

वीडियो

लोहे के बर्तनों में सर्दियों में खाना बनाकर खाने से आयरन की कमी पूरी होती है. वहीं, लोगों की मान्यता है कि लोहे के बर्तनों के घर में होने से बर्फबारी के समय बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती.

Intro:जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में रही लेहे के बर्तनों की खूब खरीददारी, सर्दियों के आने से पूर्व लोहे के अमान खरीदना होता है शुभ,लोहे के बर्तन में खाना बनाए से सर्दियों में आयरन की कमी को करता है पूरा।





Body:जनजातीय जिला किन्नौर में किन्नौर महोत्सव के खत्म होने के बाद भी यहां पर किन्नौर के पारंपरिक बर्तन जिसमें खाना बनाना व अन्य सामानों की भी अधिक मांग हो गई है जिसमें लोहे की कढ़ाई,लोदानंद,जितरँग लोहे से बने सामान जिसकी किंन्नौर के ग्रामीण खूब खरीददारी कर रहे है बताते चले कि किंन्नौर में हर वर्ष लोग किंन्नौर महोत्सव के खत्म होते ही रिकांगपिओ बाजार में लोहे से बने बर्तनों को लेना शुभ मानते है और किंन्नौर के ग्रामीण बाजार में स्थित लगे दुकानों में लोहे के बने बर्तन व अन्य सामानों की खरीददारी में जुट गए है।
इन बर्तनों में सबसे ज़्यादा लोहे के कढ़ाई,जितरँग जिससे घास कटाई की जाती है,चल्लङ्ग जिससे आटा छाना जाता है लोदानग जिसमे किन्नौरी लोग सर्दियों में खुले में खाना बनाते है उसकी खरीददारी भारी मात्रा में करते है ।


Conclusion:बता दे कि लोगो के अनुसार लोहे के बर्तनों में सर्दियों में खाना बनाने से व खाने से आयरन की कमी पूरी होती है साथ ही साथ सर्दियों में किंन्नौर के लोग धार्मिक रूप से बने धातुओं का बना एक बर्तन जिसे लकड़ी के बने डंडे से छूने पर एक सकारात्मक आवाज़ आती है उसकी भी खूब खरीददारी करते है जिसे बर्फबारी के समय घर के अंदर बजाने से घर मे बुरी शक्तियां प्रवेश नही करती।




बाईट-----छेवाङ्ग नेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.