ठियोग: देश एक ओर जहां कोरोना से जंग लड़ रहा है. वहीं, मौसम का मिजाज लगातार बदलकर बागवानों को चिंता में डाल रहा है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम खराब चल रहा है, जिसके चलते लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं. अगर बात ऊपरी शिमला की जाए तो पिछले दो दिन बागवानों के लिए भारी रहे. कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है.वहीं, तूफान और ओलावृष्टि से किसान परेशान है.
सेब के बगीचों में इन दिनों बहुत महत्वपूर्ण समय चल रहा है. पौधे फूलों से लदे हुए हैं. तापमान गिरने और आंधी तूफान से फूल गिर रहे हैं. या मुरझा गए हैं. ओलावृष्टि से बचने के लिए बागवान जालियां लगा रहे हैं, लेकिन प्रकृति की मार के आगे बेबस हैं.
भारी तूफान से जालियां उड़ रही है और बांस के डंडों के साथ सेब के पौधों को भी भारी नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने वाला है. जिससे सेब की फसल पर बुरा असर पड़ सकता है और बागवानों की चिंता भी ऐसे में बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कोरोना संकट और विदेशों में फंसे छात्रों की घर वापसी पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों को सीएम का संदेश, जो जहां है.. वहीं रहें