शिमला: प्रदेश के कई हिस्सों के साथ ही शिमला शहर में भी शुक्रवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी में सुबह से हो रही बारिश के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
तेज बारिश के चलते शहर के लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिस वजह से स्कूल जाने बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
मौसम विभाग की तरफ से अभी भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड भी हो रहे हैं. जिसने प्रशासन की नाक में दम कर दिया है. मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.